साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस में सीक्वेंस आउटफिट बने पसंदीदा, नाइट पार्टी के लिए हैं खास
सीक्वेंस ड्रेस का ट्रेंड इन दिनों सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। हर एक्ट्रेस सीक्वेंस साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक में अपने फोटोज शेयर कर रहीं हैं क्योंकि यह लुक में एक ग्लैम जोड़ता है जिससे फोटोग्राफ्स भी बहुत सुंदर आते हैं। फैशन में इन दिनों सीक्वेंस ड्रेस के कई तरह के डिजाइन्स आ रहे हैं, जिसमें रैप ड्रेस, मोनोक्रोम, μलेयर्ड ड्रेस, कμतान तक शामिल हैं। पार्टी लुक के लिए तो इन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह स्टाइलिश होने के साथ ही लाइटवेट और कंफर्टेबल पार्टी वियर हैं, लेकिन डिजाइनर्स के मुताबिक इसे काफी प्लानिंग के साथ पहने कि किस मौके पर पहन रही हैं। मसलन दोपहर में सीक्वेंस ड्रेस पहनना काफी भड़कीला लग सकता है तो सीक्वेंस कॉलर या बॉर्डर लुक चुन सकती हैं। वहीं नाइट पार्टी में ऑल सीक्वेंस आउटफिट पहन सकती हैं। फैशन एक्सपर्ट के मुताबिक सीक्वेंस ड्रेस के साथ कम से कम मेकअप करें और सिर्फ इयररिंग ही पहने। नेकलेस पहनने की इसमें जरूरत नहीं होती। इस तरह की ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट फुटवियर पहनने की सलाह दी जाती है।
ब्लैक सीक्वेंस ड्रेस
ब्लैक कलर में सीक्वेंस ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगती है। फुल स्लीव्स में इसे स्लिम लुक वाली गर्ल्स वियर कर सकती हैं। इसके साथ सिल्वर चेन वाले स्लिंग बैग और ट्रांसपेरेंट फुटवियर से पार्टी लुक कंपलीट कर सकती हैं।
स्पार्कली मोव ड्रेस
मोव कलर की यह पार्टी ड्रेस स्पार्कली ड्रेस कही जाती है जिसमें ब्राइट सीक्वेंस वर्क होता है। यह बहुत ही सॉμट लुक पेश करती है। इसके साथ बहुत सिंपल मेकअप और लाइट या ट्रांसपेरेंट फुटवियर ही अच्छे लगते हैं।
साड़ी को मिला फ्यूजन लुक
सीक्वेंस साड़ी इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है क्योंकि यह साड़ी को ट्रेडिशनल से हटकर फ्यूजन लुक देती है। इसके साथ किसी तरह की एक्ससेरीज वियर करने का झंझट भी नहीं रहता। बस, नेकपीस की जरूरत न बड़े डैंगलर्स की। बस एक बॉक्स क्लच के साथ लुक कंपलीट हो जाता है।
एलिगेंट मैक्सी स्टाइल
लैवेंडर कलर की इस एलिगेंट मैक्सी ड्रेस में टॉप पर सीक्वेंस वर्क है जो कि फेयरी जैसा लुक देता है। इसके साथ मिनिमलिस्ट मेकअप अच्छा लगता है। इस कलर में सीक्वेंस ड्रेस पार्टी में काफी खूबसूरत लगती है।
सीक्वेंस के साथ मेकअप और ज्वेलरी सिंपल रखें
इसकी खासियत यह होती है कि आपके लुक को एकदम से स्पाइस- अप करता है और फिर अपने मेकअप के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती। बस एक परफेक्ट मैचिंग क्लच और सही फुटवियर का सिलेक्शन करना होता है। सीक्वेंस ड्रेस ज्यादातर मेटैलिक टोन में होती हैं और इसमें कलर ऑप्शन की कमी नहीं है, बस अपनी स्किन टोन के मुताबिक इसे चुने तो यह परफेक्ट लुक देती हैं। सिंगल कलर ड्रेस ही सीक्वेंस में चुने क्योंकि वैसे ही यह बहुत ब्राइट होती हैं और डबल कलर में यह ज्यादा अच्छी नहीं लगती। इसके साथ बहुत सिंपल और लाइट ज्वेलरी ही पहनें। -विशाल तलरेजा, फैशन एक्सपर्ट