एनीमिया मुक्त भारत प्रोग्राम में सिवनी अव्वल

एनीमिया मुक्त भारत प्रोग्राम में सिवनी अव्वल

जबलपुर। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के संचालन में संभाग का सिवनी जिला अव्वल रहा, वहीं जबलपुर मुख्यालय की परफार्मेंस सेंकड नंबर पर रही। प्रोग्राम के संचालन की बेहतरी के बाद भी डिंडौरी जिला सबसे पीछे रहा है। यह समीक्षा स्वास्थ्य सेवाएं संभागीय कार्यालय जबलपुर में चल रही बैठक में राज्यस्तरीय सलाहकारों द्वारा की गई। बैठक में शामिल स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात की भी हिदायत दी गई कि वे सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

डिंडौरी रिपोर्टिंग में पिछड़ा

तीन दिवसीय समीक्षा बैठक में राज्यस्तरीय सलाहकारों ने जब जिलास्तरीय कार्यक्रम की समीक्षा की तो इसमें डिंडौरी जिला सबसे खराब परफार्मेंस वाला रहा। इसके पीछे जिले के अधिकारियों ने कारण बताया कि जिला आदिवासी बाहुल्य है, लिहाजा रिपोर्टिंग समय पर नहीं हो पा रही है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि मैदानी काम के साथ रिपोर्टिंग समय पर हो इसका भी विशेष ध्यान रखना होगा। राज्यस्तरीय सलाहकार निशांत , समता मलिक ने जिला स्तरीय समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को और तेजी से क्रियान्वयन के बारे में निर्देशित किया। बैठक में संभागीय समन्वयक निहार दीवान ने पॉवर पाइंट के माध्यम से कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।

ये जिले हुए शामिल

आरजेडी कार्यालय में तीन दिवसीय संभागीय समीक्षा बैठक में आरजेडी डॉ. संजय मिश्रा की अध्यक्षता में बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर व सिवनी जिले सीएमएचओ सिविल सर्जन, डीपीएम, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम शामिल हुये।