61 की उम्र में एसआई का जज्बा देख रेस्क्यू में जुटे लोग, टला बड़ा हादसा
ग्वालियर। जज्बा अगर कुछ कर गुजरने का हो तो फिर उम्र आड़े नहीं आती, यह बात आज घाटीगांव थाने में पदस्थ एसआई ने सच कर दिखा दी। जहां बुधवार की सुबह हाईवे पर बैटरी में ब्लास्ट होने से कंटेनर में आग लगी और चालक झुलस गया। सूचना मिलते ही 61 वर्षीय दारोगा मौके पर पहुंचा और चालक को बाहर निकालने के बाद कंटेनर में भरे सामान को निकालने में जुट गया। अकेले दारोगा को सामान निकालते देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालक भी मदद को आगे आए और समय रहते सामान बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि बुधवार की सुबह कालीन से भरे कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर प्रात: गश्त कर रहे एसआई अनवर शाह, सैनिक हफीज खान और आरक्षक सचिन जाट को मौके पर रवाना किया। जहां मौके पर आग की लपटें उठ रही थीं और चालक घायल था, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर जीप से प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया। इधर दारोगा अनवर शाह ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन कंटेनर को खुलवाकर उसमें भरे कालीन के बंडलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों को आग के बीच अकेले ही कंटेनर खाली करते देख, वहां से गुजर रहे लोग भी मदद को आगे आए और इसी बीच दमकल के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उठती लपटों के बीच जल रहे कंटेनर को खाली कर लिया।
उम्रदराज पुलिस कर्मी को देख जुटे लोग
कंटेनर में लगी आग की शुरूआत में लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे लेकिन जैसे ही उम्र दराज दारोगा ने अपना जज्बा दिखाया तो मौके पर खड़े लोग भी पुलिस की मदद के लिए आगे आए। जिससे समय रहते कंटेनर को खाली कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।