गंदगी देखकर खुद झाडू लेकर सफाई करने मैदान में उतरे महापौर

गंदगी देखकर खुद झाडू लेकर सफाई करने मैदान में उतरे महापौर

जबलपुर। अवकाश के दिन कड़कड़ाती ठंड में भी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने गंभीरता दिखाई और निरीक्षण करने सुबहसु बह स्वास्थ्य प्रभारी अमरीश मिश्रा के साथ निकल पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ जगहों पर कचरे के ढेर ढेरियॉें और आस पास के क्षेत्रों में गंदगी देखकर स्वास्थ्य अमले के प्रति घोर नाराजगी जताते हुए तत्काल मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पूरे स्वास्थ्य अमले को बुलाया और शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में गंभीरता बरतने और बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बहाल रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर खुद झाडू लेकर सफाई करने लगे।

महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि यदि निरीक्षण के दौरान दोबारा कहीं पर भी गंदगी या कचरे के ढेर ढेरियॉं दिखाई देती है तो अब सीधे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। महापौर ने हनुमानताल वार्ड एवं दयानंद सरस्वती वार्ड का सघन निरीक्षण किया। उनके साथ निरीक्षण में एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा और क्षेत्रीय पार्षद कविता रैकवार भी शामिल थी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि सभी संभागों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों और वार्ड सुपरवाईजरों को प्रतिदिन सफाई के लिए टारगेट दें और निर्देशित करें कि सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी वार्डो में नियमित रूप से भ्रमण करते हुए पहले खुद व्यवस्था देखें और फिर बीटवार सफाई संरक्षकों की तैनाती कराकर कोने-कोने की सफाई सुनिश्चित कराएं।

यहां क्यों है इतनी गंदगी, निगमायुक्त भी पहुंचे

शहर में शीतलहर का आज सुबह से ही बड़ा प्रभाव रहा है, परन्तु शीतलहर की परवाह किये बिना निगमायुक्त प्रीति यादव ने सुबह से लेकर दोपहर तक सफाई व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर शहर में स्थापित सभी प्लांटों का भी ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 11 एवं 12 में गंदगी देख निगमायुक्त ने संबंधित को फटकार लगाते हुए कहा कि यहॉं इतनी गंदगी क्यों है। उन्होंने तत्काल मौके पर ही बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के उपरांत लोहिया पुल पहुंची निगमायुक्त पूरे अमले के साथ लोहिया पुल, यहां पर साफ-सफाई और कंक्रीट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने कहा कि नाले-नालियों से संबंधित कार्य समय के पहले पूर्ण हो। अपने इस सुबह-सुबह के निरीक्षण में उन्होंने निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट ललपुर का भी निरीक्षण किया और शेष कार्य को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट एवं रीसायकल प्लांट ग्वारीघाट का भी निरीक्षण किया गया, यहां पर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए जानकारी ली। इसके उपरांत गौर नदी के किनारे बन रहे एसटीपी प्लांट भी पहुंची और यहां पर हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यह कार्य 25 जनवरी तक पूर्ण कर लिए जाए।

मंदिरों और नर्मदा के तटों पर जमकर चल रहा साफ-सफाई अभियान

अयोध्या में होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्रार्थना को लेकर नगर में भी हर तरफ हर और इस महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर है। निगम का पूरा स्वास्थ्य अमला और स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पूरे शहर की विधानसभा और हर वार्ड में घूम-घूम कर अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। यहां की सभी मठ मंदिरों में, वार्डों की गलियों में, सार्वजनिक स्थलों पर, और तो और सघन बस्तियों में भी जाकर स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता की टीम के द्वारा तेजी से साफ-सफाई अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। इसी कड़ी में गौरीघाट क्षेत्र के गणेश मंदिर, नर्मदा के तटों पर, खेरमाई मंदिर सुहागी, सराफा, रेलवे क्रॉसिंग कछपुरा, जय महाकाली तांत्रिक मंदिर, आदि अनेको स्थान में जा जाकर तेजी से यह अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की सख्त निर्देश है कि इस महोत्सव को लेकर कोई भी शहर का हिस्सा न छूटे और लगातार साफ-सफाई का काम तेजी से होता रहे। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए निगम का पूरा स्वास्थ्य विभाग इस काम में तेजी से लगा हुआ है और शहर में चौतरफा साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी होती जा रही है।