वैज्ञानिकों ने तैयार किया कीड़े के दिमाग का नक्शा
लंदन। ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने एक फ्रूट μलाई लार्वा के दिमाग का अब तक का पहला पूरा मैप 12 साल में तैयार किया है। मैप में कीड़े के दिमाग की तंत्रिका संबंधी कनेक्शंस दिख रहे हैं जिसमें 3,016 न्यूरॉन्स और 5,48,000 साइनैप्स शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने इसके लिए हाईरिजॉ ल्यूशन माइक्रोस्कोप की मदद से लार्वा के दिमाग के हजारों हिस्सों का स्कैन किया। यह पहला मौका है, जब वैज्ञानिकों ने किसी कीड़े खासतौर पर फ्रूट μलाई के दिमाग की पूरी वायरिंग का नक्शा बनाया है। यह मैप शोधकर्ताओं को यह समझने में मदद करेगा कि कीड़े और जानवरों का दिमाग, व्यवहार, सीखने, शरीर के अन्य हिस्सों को नियंत्रित कैसे करता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ब्रेन मैप के जरिये हम फ्रूट μलाई सिमुलेशन के काफी करीब हैं।
ऐसे तैयार किया मैप
नक्शा बनाने टीम ने एक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का उपयोग करके कैटरपिलर बेके मस्तिष्क के हजारों स्लाइस स्कैन किए। फिर उन्हें एक विस्तृत मानचित्र में जोड़ा, जिसमें सभी तंत्रिका कनेक्शनों को दर्शाते हुए इनकी व्याख्या की गई। वहां से उन्होंने कम्प्यूटेशनल टूल का इस्तेमाल किया।
इंसानों की तरह है फ्रूट μलाई: वैज्ञानिकों के मुताबिक फ्रूट μलाई इंसानों की तरह होती हैं। उनके शरीर में आंखें, पैर, तंत्रिका तंत्र हैं और उन्हें फल बहुत पसंद हैं। हालांकि, उनके दिमाग में केवल कुछ हजार न्यूरॉन्स ही होते हैं।
अन्य जानवरों के समान पैटर्न: वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि फ्रूट μलाई का लार्वा एक साधारण कीट है। इसमें और अन्य जानवरों में समान पैटर्न दिखने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों ने कहा, इन सर्किट के मूल रूपों को सुरक्षित किया जाएगा।