इंदौर में स्कूली वैन में तारों से लगी आग, बीएसएफ जवानों ने बच्चों को बचाया

इंदौर में स्कूली वैन में तारों से लगी आग, बीएसएफ जवानों ने बच्चों को बचाया

 इंदौर। 6 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन में बैटरी के तार जलने से अचानक आग लग गई। धुआं निकलते देख चालक ने वैन रोकी। इसी दौरान बीएसएफ के जवान भी वहां पहुंच गए। जवानों और वैन चालक ने तत्काल सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसा शुक्रवार सुबह 7:00 बजे गांधीनगर के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस नहीं आने से पालकों ने वैन की मदद ली थी। वैन स्कूल से अटैच थी। वैन माणिकबाग स्थित एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट स्कूल के बच्चे लेकर जा रही थी। धुआं निकलने की जानकारी बच्चों ने ड्राइवर को दी।

ड्राइवर के पास लाइसेंस था। सुरक्षा उपकरण नहीं होने की जानकारी मिली है। उपकरण नहीं होने पर भी स्कूल संचालकों ने उसे अटैच कैसे किया, इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। आग बैटरी के तार से लगने की बात सामने आई है। - राजेश गुप्ता, एआरटीओ