पिकनिक पर जा रही स्कूल बस में लगी आग, 36 बच्चे थे सवार

पिकनिक पर जा रही स्कूल बस में लगी आग, 36 बच्चे थे सवार

जबलपुर। डुमना रोड पर रविवार को सुबह करीब 11 बजे उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब टीचर्स के साथ पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों की बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सभी 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया. आग की चपेट में आई बस कुछ ही पल में खाक हो गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। बताया गया है कि विनायक शासकीय स्कूल के करीब 36 बच्चे अपनी टीचर शोभा सैरेया के साथ बस में बैठकर पिकनिक मनाने के लिए डुमना के लिए रवाना हुए। बस डुमना की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान बस में अचानक में शार्ट सर्किट हुआ और धुआं उठने लगा। धुआं देख चालक ने तत्काल ही बस को किनारे रोककर सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

कुछ ही पल में बस से आग की लपटें उठने लगी जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। खबर मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए, जिन्होने बस में लगी आग को बुझाया लेकिन उस वक्त बस जलकर खाक हो चुकी थी। खबर मिलते ही सैन्य वाहन पहुंच गया, जिसने सभी बच्चों को पिकनिक स्थल तक पहुंचाया। बस में लगी आग को देखकर बच्चे भी सहम गए थे। वहीं टीचर शोभा सैरेया का कहना था कि इसके पहले भी कई बार बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने के लिए आए है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब बस में आग लग गई।

सेना के 2 दमकल पहले पहुंचे

आग की लपटे देख ओल्ड नेहरा कंपनी मिलिट्री कॉलेज आॅफ मेटेरियल्स मैनेजमेंट (एमसीएमएम) के सूबेदार लक्ष्मण सिंह मौके पर तत्काल पहुंचे। उन्होंने एमसीएमएम के अग्नि शमन विभाग को सूचित किया। सूबेदार ने साथियों, स्थानीयजनों के साथ 36 बच्चों, 4 शिक्षकों और वाहन चालक को बाहर निकाला। हालांकि बाद में नगर निगम के एक दमकल वाहन ने भी मिलकर आग पर काबू पाया। बाद में सभी बच्चों और शिक्षकों को सेना के वाहन से डुमना नेचर पार्क पिकनिक पर रवाना किया।