खाते में छात्रवृत्ति नहीं आई है, कैसे करें पढ़ाई
ग्वालियर। ऑल इंडिया डीएसओ ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला उपाध्यक्ष दीपक ने कहा कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक नंबर-2 व उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक नंबर-1 के छात्र व अन्य छात्रों की अभी तक छात्रवृत्ति नहीं आई है। परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण कई छात्र अपनी छात्रवृत्ति पर ही निर्भर होकर पढ़ाई कर पा रहे हैं, पिछले सत्र के 10वीं से 12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। साथ ही छात्रवृत्ति में कटौती भी हुई है। छात्र आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने, कमरे का किराया और तमाम शिक्षा से जुड़े खर्चे वहन नहीं कर पाता है, इसलिए खातों में छात्रवृत्ति पहुंचाई जाए।