सीएम के जन्म दिन पर लाडली बहनों को योजना की सौगात

सीएम के जन्म दिन पर लाडली बहनों को योजना की सौगात

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म दिवस पर भोपाल के जंबूरी मैदान में रिमोट के जरिए योजना का शुभारंभ कर प्रदेश सहित संस्कारधानी की सभी लाड़ली बहनों को योजना के रूप में एक बड़ी सौगात दी। इसका लाइव प्रसारण मानस भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जब देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो और प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान तो किसी को कोई चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। दोनों सभी के लिए कोई न कोई कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रहे हैं। उन्होंने लाड़ली बहनों को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, कलेक्टर सौरभ सुमन, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, डॉं. गिरीश बिल्लोर उपस्थित रहे। संचालन डॉं. शैलेन्द्र पाण्डे ने किया।