एलएनआईपीई से लेकर हजीरा क्षेत्र के गोदाम बस्ती तक देखी सफाई व्यवस्था

एलएनआईपीई से लेकर हजीरा क्षेत्र के गोदाम बस्ती तक देखी सफाई व्यवस्था

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 (एसएस) के चलते आई टीमों ने ग्वालियर की रैंकिंग तय करने के लिए एलएनआईपीई-ट्रिपल आईटीएम से लेकर हजीरा क्षेत्र की गोदाम बस्ती तक साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही शौचालयों की जानकारी लेकर पोर्टल पर फोटो व जानकारी अपलोड की। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रदेश के शहरों को रैंकिंग देने के लिए सर्वे किया जा रहा है और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंक की परीक्षा में नए नियम बनाए गए हैं।

इसी के चलते ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीमों ने अपने सर्वे के चलते वार्ड क्रमांक 07 स्थित पीएचई कॉलोनी, चार शहर का नाका, जगनापुरा, सागरताल, ट्रिपल आईटीएम, वार्ड क्रमांक 15 में बिरलानगर हरिजन बस्ती, मलगढ़ा, संजय नगर, वार्ड क्रमांक 11 में गोसपुरा नंबर 2, हजीरा सार्वजनिक मूत्रालय, मछली मंडी से हजीरा पब्लिक एरिया, वार्ड क्रमांक 36 में चांद खा का नाला, शांति नगर आवासीय बस्ती, वार्ड क्रमांक 21 में गोला का मंदिर चौराहा, एलएनआईपीई, सुरूचि होटल, पंचशील नगर, गोला का मंदिर टॉयलेट, वार्ड क्रमांक 22 में स्थित कृषि विश्व विद्यालय, कॉलेज, गोदाम बस्ती, सुरेश नगर नाला, स्मार्ट सिटी बस स्टैण्ड टॉयलेट में जाकर स्वच्छता कार्यों की जमीनी हकीकत जानी। साथ ही कचरा ठियों, नाले, शौचालय, सड़कों की स्थिति, लोगों से बातचीत कर जानी।

साइंस कॉलेज में दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत निगम के अधिकारियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान प्रतिदिन चलाकर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को शासकीय विज्ञान आदर्श महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) में छात्रों को स्वच्छता की जानकारी दी और ब्रांड एम्बेसडर आकाश बरूआ ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित प्राध्यापकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।