सतीश सनपाल के गुर्गों से लाइन लेकर खिलाते मिला ऑनलाइन सट्टा
जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित रेस्टॉरेंट में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे आरोपी सटोरिए रोहित शिवहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि सटोरिया रोहित कुख्यात सटोरिए सतीश सनपाल के गुर्गों आजम खान और सोनू शिवहरे से लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करता था। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सिविल लाइन साई मंदिर चौराहे के आगे रोहित शिवहरे अपने रेस्टॉरेंट में क्रिकेट सट्टा कई दिनों से खिलवा रहा है। आज भी वह सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला और सीएसपी ओमती पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सिविल लाइन टीआई धीरज कुमार राज और स्टाफ की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम को देखकर भागने का प्रयास सूचना पर टीम ने रेस्टॉरेंट में दबिश दी, पुलिस को देखते ही आरोपी रोहित शिवहरे ने भागकर दुकान के अंदर घुसने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में अप्सरा अपार्टमेंट सिविल लाइन में रहता है। जिसके मोबाइल की जांच की, तो उसमें सेट स्पोर्ट डॉट कॉम, स्काई एक्सचेंज नाम की आईडी खुली मिली। जिसमें क्रिके का सट्टा खिलवाया जा रहा था। इन दोनों आईडी में 28 खिलाड़ी मिले, इसके अलावा दूसरे मोबाइल में सट्टे का लेखा जोखा मिला। आरोपी ने बताया कि वह फोन पे के माध्यम से रुपए लेता है। इसके अलाव क्रिकेट मैच के बुकियों का मोाबइल नंबर दीपेश, विवेक, गोलू, अरिहत, पवन, अक्षय, शिवा और अन्य का हिसाब किताब मिला।
स्काई एक्सचेंज की मास्टर आईडी सोनू शिवहरे से ली
पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि मास्टर आईडी सोनू शिवहरे से ली है। साथ ही बताया कि सेट स्पोर्ट डॉट कॉम सतीश सनपाल और आजम खान की वेबसाइट है। उन मोबाइल व क्रिकेट सट्टे से अर्जित नकद 5 हजार रुपए जब्त किए गए। मामले में आरोपी रोहित शिवहरे के अलावा सतीश सनपाल, आजम खान और सोनू शिवहरे व अन्य पर सट्टा एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कुख्यात सटोरिए सतीश पर दर्ज है 9 प्रकरण
बताया जा रहा है कि आदर्श नगर रामपुर निवासी सतीश सनपाल पर 9 आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज है। इसमें मारपीट, धोखाधड़ी, सट्टा एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। इसके बाद से आरोपी सतीश फरार चल रहा है।