सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानण होआ...
जबलपुर। संस्कारधानी में सिख समाज द्वारा गैरीसिन मैदान सदर में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में हर्षोल्लास आस्था एवं सेवा- भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी गुरुद्वारों में उल्लास बिखरा नजर आया। लोगों ने एक दूसरे को प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाइयां संप्रेषित कीं। हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब के हुजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने पूरी दुनिया में पदयात्रा करके लोगों में प्यार बांटा और विश्व शांति की वकालत की उन्होंने पैगाम दिया कर्म करो ईश्वर का नाम जपो और बंड छको यानि मिल बांट कर खाओ और सबका भला चाहो. नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सरबत दा भला । रागीजी एवं साजिंदे साथीगण सरस गुरबाणी शबद कीर्तन का गायन कर रहे थे। सतगुरु नानक परगटिया मिटी धुंध जग चानण होआ ।
रागी जी ने आगे कहा कि जब एक सिख दशम गुरुओं को माथा टेकता है तो उनके साथ ही भक्त सूरदास परमानंद जयदेव धन्ना वेणी फरीद त्रिलोचन रविदास नामदेव कबीर रामानंद एवं भगत सेन को भी शीश झुकाता है क्योंकि यह सभी भक्त श्री गुरुग्रंथ साहिब में उपस्थित हैं। रागी जत्था भाई नरेंद्र सिंहए भाई त्रिलोचन सिंह जगाधरी पंजाब एवं गुरु गोविंद सिंह खालसा विद्यालय के छात्र दल द्वारा भी गुरबाणी शबद कीर्तन प्रस्तुत किए गए । गुरुवाणी मीमांसक एवं कथाकार ज्ञानी डॉ. हरबन सिंह अलवर राजस्थान ने कहा कि आज जबकि सारा विश्व आग में जल रहा है तब ऐसे में गुरु नानक देव के प्रेरक सिद्धांत आज और भी प्रासंगिक हो जाते हैं।
आज यहां हजारों की तादाद में हर वर्ग और धर्म के श्रद्धालुओं ने कीर्तन दरबार में मत्था टेका और एक ही पंगत में बैठकर गुरु का लंगर ग्रहण कर गुरुनानक देव के विश्व बंधुत्व और सर्वधर्म सौहार्द के मिशन को पूर्ण किया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी राजेंद्र सिंह ने विश्व शांति और सरबत के भले की विशेष अरदास प्रार्थना संपन्न करवाई तदोपरांत कडाह प्रसाद वितरित किया गया। आकर्षक पंडाल में 10 सिख गुरु साहिबान एवं श्री गुरुग्रंथ साहिब में शामिल भगतजनों की पोस्टर प्रदर्शनी एवं गुरु नानक देव की सर्प छाया वाली झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। देश की सीमाओं के प्रहरी सैन्य अधिकारियों एवं समाज के विभिन्न सेवादारों को अभिनंदन पत्र एवं सिरोप प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एमएस नागी एवं आभार प्रदर्शन महासचिव गुरुदेव सिंह रील ने किया । रात्रिकालीन कीर्तन दरबार में युवाओं ने जोरदार बम पटाखों के साथ आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया। यहां चाय पकौड़े एवं विविध मिष्ठान का लंगर भी बांटा गया। उप नगरीय क्षेत्र बेस्टलैंड खमरिया श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन प्रेमनगर, सिख ननारी मंच इकबाल भवन, सिंधु समाज लालमाटी गुरुद्वारा ग्वारीघाट एवं गुरुद्वारा मढ़ाताल सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी प्रकाश उत्सव पूर्ण हर्षोल्लास और आस्था विश्वास के साथ मनाया गया। साथ ही अनेक स्थानों पर फल और मिष्ठान वितरित किए गए।