सरपंच हत्याकांड:सरगना शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

पनिहार टोल प्लाजा के पास हुई दस हजार के इनामी से मुठभेड़

सरपंच हत्याकांड:सरगना शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

 ग्वालियर। वकील के दरवाजे पर सरपंच की हत्या करने वाले दस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ देहात के पनिहार टोल प्लाजा के पास हुई। जहां आरोपी ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर जा लगी। आरोन थाना क्षेत्र के बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की ग्वालियर में गोलियों से भूनकर हत्या करने वाला सरगना पुष्पेन्द्र रावत पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ है। बदमाश ने पनिहार टोल प्लाजा के पास पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पड़ाव थाना टीआई इला टंडन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाई गई गोली से आरोपी घायल हो गया। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस की निगरानी में डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है

विस्तृत समाचार पेज-3 पर सरपंच हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर