सरपंच मर्डर: हत्यारों के नजदीक पहुंची पुलिस, 24 घंटे में हो सकता है खुलासा
ग्वालियर। दिनदहाड़े सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले हमलावरों के पुलिस बहुत नजदीक पहुंच चुकी है। इस हत्याकांड में शामिल चार हत्यारों की गिरफ्तारी और वारदात का खुलासा अगले 24 घंटे में हो सकता है। वहीं मृतक के गांव बन्हेरी में अब भी दहशत बरकरार है। ग्रामीण 48 घंटे बीतने के बाद भी हर आहट पर सहम रहे हैं। ऐसे में देर रात हत्यारों के शॉर्ट एनकाउंटर की खबर भी महकमे में उड़ती रही।
घाटीगांव के बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की हत्या के आरोपियों को लेकर पुलिस जल्द ही खुलासा करने वाली है। लेकिन इस हत्याकांड के बाद गांव में फैली हिंसा का मंजर अब भी जैसे के तैसा पसरा हुआ है। ग्रामीण हत्या के बाद हुए उपद्रव की दहशत को भुला नहीं पा रहे है, गांव के बाहर से गुजरने वाली गाड़ियों से ग्रामीणों को शंका हो रही है। जहां मंगलवार की रात अचानक दोबारा आग लगने की सूचना गांव में फैल गई, यह खबर पुलिस के पास भी पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कतई देर ना करते हुए बतौर सूचना सर्चिंग की लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं मिला। वहीं आगजनी का शिकार हुए घरों के लोग अब खेतों में जगह बदल-बदल कर हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। इधर मृतक के परिजन भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस के संपर्क में बने हुए हैं।
रिश्तेदारों को राउंडअप किया तब मिला क्लू
पुलिस के मुताबिक सरपंच की हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अफसर पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि विक्रम की हत्या करने वाले बंटी रावत, पुष्पेन्द्र रावत, अतेन्द्र रावत व केतू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रिश्तेदारों को राउंडअप किया और आरोपियों का क्लू मिल गया।
नुकसान का नहीं हुआ आकलन
इस हत्याकांड के बाद गांव में हुई आगजनी की घटना में प्रशासन ने तीस घरों में आग लगने की पुष्टि तो की है। लेकिन उनके घर में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन फिलहाल नहीं हो सका है। इसके पीछे एसडीएम घाटीगांव ने बताया कि जिनके घर जले है उनके गांव लौटने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा।
आरोपियों की तलाश जारी है , टीमें लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा। राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर