संजय पाठक ने बुक कराया श्याम बैंड,जीतने वालों के लिए 90 क्विंटल फूलों की मालाएं तैयार
जबलपुर। विधानसभा चुनावों के परिणाम 16 दिन के लंबे इंतजार के बाद रविवार को आ रहे हैं। जब आप इन पंक्तियों को पढ़ेंगे तो मतगणना प्रारंभ हो चुकी होगी और रुझान आने शुरू हो जाएंगे। जीत के प्रति आश्वस्त लोगों ने जश्न की तैयारियां शुरू कर ली हैं। भाजपा के चर्चित नेता संजय पाठक ने श्याम बैंड को बुक किया है। वहीं शहर मे ंभी 5 प्रत्याशियों ने जीतने पर श्याम बैंड की अन्य टीमों को भी बुक किया है। शहर की फूलमालाओं की दुकानों में भी बहार है,इन दुकानदारों का कहना है कि 35 से 40 क्विंटल फूलों की शहर में रोजाना खपत है,इसके अलावा परिणाम के विशेष दिन के लिए हमने नागपुर और वाराणसी से 50 क्विंटल फूल मंगवा लिए हैं। यानि जीतने वालों के लिए शहर में 90 क्विंटल फूलों की मालाएं तैयार हैं। कुछ मिलता-जुलता हाल मिठाई की ख्यात दुकानों का है जहां आर्डर दर आर्डर हैं। भाजपा के एक युवा नेता ने तो 1 लाख कमल के डिब्बों में मिष्ठान पैक करने का आर्डर एक मिष्ठान दुकान को दिया है। बाकी जगह भी काफी आर्डर हैं।
भाजपा नेता सोनू बचवानी ने बताया कि आठों विधानसभाओं में भाजपा आएगी। इसके अलावा प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी। भाजपाइयों ने 1 लाख मिठाई के डिब्बे तैयार कराए हैं। इसे कमल मिठाई नाम दिया गया है। वैसे चुनाव के बाद लड्डू खिलाने और बांटने का शहर में बहुत पुराना चलन है। इंदौर सेव भंडार के कैलाश साहू ने कहा मैंने 2 क्विंटल लड्डू का रॉ मटेरियल तैयार कर लिया है। इसके अलावा अन्य मिठाइयां भी तैयार हैं। शहर के हर विस क्षेत्र में सैकड़ों मिष्ठान दुकानें हैं। अनुमान है कि 20 क्विंटल से ज्यादा लड्डुओं की खपत 2 दिन में हो जाएगी।
कटनी में बुक हुए बैंड
लकड़गंज के मनोज मावजी ने कहा मेरी बैंड की 4 लोकल पार्टियों की बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा संजय पाठक ने कटनी में पूरा बैंड दल बुक किया है। सुबह कटनी रवाना हो जाएंगे। हालांकि ढोल और शहनाइयों की भी चुनाव को लेकर लोकल बुकिंग हुई है। अभी अनुमान लगाना मुश्किल है कि किसने बुकिंग कराई है।
बाहर से बुलवाए फूल
बसंत फ्लावर के थोक व्यापारी बसंत माली ने बताया कि वैसे तो वैवाहिक सीजन में बाहर से फूल बुलवा लिए जाते हैं। वहीं पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश के कारण लोकल आवक बहुत कम हो रही है। मैंने चुनाव व अन्य जरूरतों के लिए 50 क्विंटल फूल नागपुर और बनारस से आर्डर देकर बुलवा लिए हैं। हालांकि किसी पार्टी या नेता ने आर्डर नहीं दिया है। कल फूलों की जमकर खपत होगी, इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
छोटी लाइन व सिविक सेंटर में एलईडी से मिलेगी परिणामों की पल-पल की जानकारी
रविवार को अधारताल स्थित कृषि विश्वविद्यालय में सुबह 8 बजे से विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना शुरू होने जा रही है। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से हर एक तैयारी कर ली है, इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा शहर के नागरिकों के लिए मतगणना का आंखों देखा हाल देखने के लिए शहर के चौराहों में बड़ी स्क्रीन लगवाई है यह बड़ी स्क्रीन शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर पार्क और छोटी लाइन फाटक चौराहा के पास सुबह 8 बजे से मतगणना स्थल का सीधा प्रसारण दिखाएंगी, इतना ही नहीं मतों की गणना का हर एक पहलू एवं पल-पल की जानकारी शहर के नागरिक देख सकेंगे।
पटाखों की बड़ी बुकिंग हुई
थोक पटाखा व्यापारी अजय कटारिया ने कहा मुझे फोन पर पटाखों की बड़ी बुकिंग मिली है। इसका आर्डर रविवार को दोपहर बाद तय कर बताया जाएगा। वैसे हाल ही में दीपावली त्योहार के लोकल पटाखा व्यापारियों के यहां भी माल बुक हुआ है। अभी कहना मुश्किल है कि कितने के पटाखे फूटेंगे, लेकिन एक बार फिर दीपावली जैसा माहौल रहेगा।