दूसरी बार मेघालय के सीएम बने संगमा
शिलांग/कोहिमा। कोनराड संगमा ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। संगमा के अलावा प्रेस्तोन तिंसॉन्ग और स्नियोभालांग धर ने मेघालय के उप- मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शिलॉन्ग में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। इधर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेμयू रियो ने पांचवीं बार सीएम पद की शपथ ली।नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेμयू रियो ने मंगलवार को पांचवीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नागालैंड में हुए चुनाव में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है।
नागालैंड की पहली महिला विधायक क्रुसे भी बनीं मंत्री
इधर नागालैंड में पहली बार चुनी गईं दो महिला विधायकों में से एक नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की सलहूतुनू क्रुसे को राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया है। नागालैंड के 60 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला विधायक चुनी हैं। क्रुसे समेत नौ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।