संगीत विवि ने बीए, बीपीए, एमपीए कोर्सों में प्राइवेट प्रवेश पर रोक लगाई
ग्वालियर। राजा मानसिंह संगीत व कला विवि ने सत्र 2023-24 से अध्ययनशाला और संबद्ध कॉलेजों में संचालित बैचलर ऑफ आर्ट (बीए), बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए) और मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (एमपीए) पाठ्यक्रमों में प्राइवेट प्रवेश पर रोक लगा दी है। कोर्सों में सिर्फ नियमित छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे लोग जो नौकरी से समय नहीं मिलने पर संगीत कोर्सों में प्राइवेट एडमिशन लेते थे, उन्हें दूसरे शिक्षण संस्थानों की ओर रुख करना होगा। कोर्सों में प्राइवेट प्रवेश बंद करने का निर्णय लेने से पहले विवि से कॉलेजोें की राय जानने की कोशिश नहीं की। इससे कॉलेज संचालक विवि के फैसले से खासे नाराज हैं।
एमए प्राइवेट के लिए बीए और डिप्लोमा जरूरी
विवि ने एमए पाठ्यक्रम में प्राइवेट प्रवेश की बाध्यता खत्म नहीं की है, लेकिन एमए चित्रकला में केवल वो छात्र प्रवेश ले सकेंगे, जिन्होंने बीए चित्रकला की डिग्री या डिप्लोमा किया होगा। कॉलेज संचालकों को प्रवेश नियम बदला जाना रास नहीं आया है। इसे लेकर प्राइवेट कॉलेज संचालक संगठन ने लिखित में आपत्ति दर्ज कराई, मगर विवि ने निर्णय नहीं बदला है।
नई शिक्षा नीति में बीए प्राइवेट नहीं कर सकते हैं साथ ही बीपीए और एमपीए प्रोफेशनल कोर्स हैं, जिनमें प्रैक्टिकल होते हैं, इसलिए क्लास भी नियमित चाहिए। इस कारण कोर्सों में प्राइवेट प्रवेश पर रोक लगाई गई है। -डॉ. राकेश कुशवाह,कुलसचिव जेयू