सांची बना प्रदेश का पहला सोलर सिटी, 3 मेगावॉट के सोलर प्लांट से रोशन होगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया लोकार्पण, ई-रिक्शे भी दिए

सांची बना प्रदेश का पहला सोलर सिटी, 3 मेगावॉट के सोलर प्लांट से रोशन होगा

सांची। रायसेन जिले का सांची शहर 6 सितंबर से मध्य प्रदेश का पहला सोलर सिटी बन गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सांची स्टेडियम में आयोजित समारोह में इसका लोकार्पण किया। हैलीपैड पर स्वागत कार्यक्रम के बाद सीएम ने स्तूप परिसर में पहुंच कर सोलर सिटी का लोकार्पण किया और सोलर पावर से चलने वाले आॅटो रिक्शा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने चार बैटरी चलित कचरा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सांची में बनाए गए ई-रिक्शा व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर चार कमर्शियल चार्जिंग पॉइंट और तीन ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट का भी शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम ने स्तूप परिसर पहुंचकर व्यू पॉइंट से नागौरी हिल्स में स्थापित तीन मेगावॉट सोलर वॉटर डिसपेंसर प्लांट का लोकार्पण किया। नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से लगाए गए सोलर प्लांट से 3 मेगावॉट बिजली पैदा हो रही है। उसे बढ़ाकर 5 मेगावॉट तक ले जाया जाएगा। यही नहीं, लोगों ने घरों पर भी सोलर पैनल लगवाए हैं, जिनसे 25 साल तक बिजली मिलती रहेगी। इसका खर्च करीब 5 वर्षों में बिजली बिल के बराबर होगा। सांची में सोलर एनर्जी के लिए किए गए प्रयासों से 7 करोड़ रुपए की बचत, 13,747 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।