संपर्कक्रांति शंटिंग के दौरान हुई दुर्घटनाग्रस्त
जबलपुर। हजरत निजामुद्दीन-दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार की सुबह जबलपुर में शंटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में रेल इंजन का पेंटो के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं श्रीधाम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के लोकोपायलट के पेट में असहनीय दर्द होने से उसने ट्रेन रोक दी जिसे बाद में रेलवे के सहकर्मियों द्वारा उपचार के लिए भिजवाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जबलपुर पहुंचने के बाद कोच की साफ-सफाई के लिए लोको स्थित वाशिंग पिट में ले जाया जा रहा था।
जब रैक 5 नंबर वाशिंग पिट पर पहुंचा तो उसकी स्पीड अधिक हो गई जिससे यह पूरी पिट के बाद डेड एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गई, जिससे इस ट्रेन का पिछला एसएलआर पटरी से उतर गया। वहीं जोर का झटका लगने से इंजन का पेंटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद बिना किसी तामझाम व हो-हल्ला के सुधार कार्य कराया गया। इस रैक के इंजन को शंटर विनोद यादव चला रहे थे, जिनसे अधिकारी पूछताछ करते रहे।
मालगाड़ी के लोको पायलट की अचानक बिगड़ी तबीयत
जबलपुर-इटारसी रेलखंड के श्रीधाम स्टेशन के समीप रविवार पूर्वान्ह मालगाड़ी के लोको पायलट के पेट में अचानक जमकर दर्द होने लगा, दर्द जब उससे सहा नहीं गया, तब उसने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए मालगाड़ी को वहीं रोक दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे प्राथमिक उपचार केन्द्र गोटेगांव लाया गयाए जहां उसका इलाज किया गया है। जबलपुर से इटारसी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट की अचानक तबियत बिगड़ने के चलते इमरजेंसी में श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर रोका गया और 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी गई, जहां ईएमटी शोभाराम जाटव एवं पायलट राजकुमार रेपुरिया मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के पायलट को 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीधाम रेलवे स्टेशन से गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि पायलट के पेट में असहनीय दर्द होने के चलते मालगाड़ी को रोकना पड़ा और अपने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को सूचना देने के बाद 108 एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद ट्रेन पायलट को वापस श्रीधाम स्टेशन छोड़ गया।