दिन में समोसे-चाट और रात में मंदिर के बाजू से बिक रहे अंडे

दिन में समोसे-चाट और रात में मंदिर के बाजू से बिक रहे अंडे

जबलपुर। शहर में एक तरफ जहां निगम अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त कार्रवाई में लगा है वहीं जिला (विक्टोरिया) अस्पताल प्रबंधन एंट्री गेट के बाजू से चाय, समोसे और अंडे का ठेला लगाने वालों से परेशान है। स्थिति ये है कि प्रबंधन के अधिकारी अब इसकी शिकायत सीधे महापौर और निगम कमिश्नर से करने का मन बना रहे है। बताया जाता है कि गेट के दोनों तरफ चाय, पान और नाश्ते के ठेला चालकों ने अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे में सुबह ओपीडी में आने वाले मरीजों व चिकित्सकों और एम्बुलेंस चालकों का विवाद जाम को लेकर इन ठेला चालकों से होता है।

सिर्फ बोला जा सकता है हटवाने का काम निगम का

अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि गेट के बाहर दोनों तरफ ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले चालकोें को आए दिन समझाइश देकर हटाने के लिए कहा जाता है। लेकिन इनकी गुंडागर्दी इस कदर बढ़ी हुई है कि वे विवाद करने लगते है। ऐसे में इन पर कार्रवाई का काम निगम पर छोड़ दिया है।

टीम आती है तो कुछ देर के लिए हटाते हैं ठेला

ठेला चालकों की मनमानी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब अस्पताल में किसी मंत्री या अधिकारी का दौरा होता है तो कुछ देर के लिए ठेला चालक अपने ठेले हटाते हैं। दौरा खत्म होने के बाद गेट में वहीं स्थिति बन जाती है जो कि पहले थी।

मंदिर के बाजू से लगा लिया अंडे का ठेला

अस्पताल से सटे हुए मंदिर से कुछ दूरी पर अंडे के ठेले लगना शुरू हो गए हैं। इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों और अस्पताल स्टाफ ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां से ठेला कहीं ओर लगाने को लेकर ठेला चालक को कहा। लेकिन ठेला चालक ने अपनी पहुंच नेताओं और निगम के अधिकारियों से होने की बात कहते हुए वहीं ठेला जमा लिया।

गेट के दोनों तरफ ठेला चालकों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है इसे लेकर निगम को लिखित में पत्र देकर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कहा गया है। कार्रवाई को लेकर अब महापौर व निगम कमिश्नर से बात की जाएगी। डॉ. मनीष मिश्रा सिविल सर्जन जिला अस्पताल