मेरी मौत का जिम्मेदार समर है उसने मेरी मजबूरी का फायदा उठाया
ग्वालियर। मेरी मौत का जिम्मेदार समर है उसने मेरी मजबूरी का फायदा उठाया है, यह शब्द एक पंद्रह वर्षीय छात्रा के हैं। जिसने सुसाइड नोट में अपने दोस्त की मजबूरी के चलते आत्महत्या करने की बात उजागर की है। घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी स्थित महादेव अपार्टमेंट की है, जहां पुलिस ने बिना देर किए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
गोविंदपुरी स्थित महादेव अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में रविवार की सुबह पुलिस को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ की रहने वाली खुशी पुत्री मुन्नालाल जाटव का शव पड़ा मिला। मृतका दसवीं की छात्रा थी और यहां अपार्टमेंट के μलैट नंबर 303 में अपनी बड़ी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान छात्रा की दोस्ती कटनी के रहने वाले समर द्विवेदी से जनवरी में हुई थी, जिसके बाद समर उसे प्रताड़ित करने लगा, इसी के चलते छात्रा ने रविवार सुबह एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
सुसाइड नोट में धमकी का जिक्र
इस मामले में मिले सुसाइड नोट में समर द्विवेदी को छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। जिसमें लिखा है कि छात्रा उसे अपना दोस्त मानती थी और इसी के चलते उसने घर परिवार की बात उससे शेयर की थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी छात्रा व उसकी बड़ी बहन को बदनाम करने की लगातार धमकी दे रहा था।
आंखों पर पट्टी बांधकर कूदी
छात्रा के सुसाइड की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई मिली। पुलिस इस बात को लेकर पड़ताल कर रही है।
गोविंदपुरी इलाके में छात्रा ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर सुसाइड किया है, मामले में मर्ग कायम कर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिना खान,सीएसपी यूनिवर्सिटी सर्किल