व्यापार मेले में 50 % आरटीओ छूट के साथ वाहनों की बिक्री आज से

व्यापार मेले में 50 % आरटीओ छूट के साथ वाहनों की बिक्री आज से

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में शासन की घोषणा के बाद वाहनों की खरीद पर आरटीओ की छूट मिलना आखिरकार शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगी। मेले में आॅटोमोबाइल कारोबारियों ने आरटीओ से मिले आश्वासन के बाद यह घोषणा कर दी है कि वह शुक्रवार से वाहनों की सेल प्रारंभ कर देंगे। इससे पहले कारोबारियों की आरटीओ के अधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण के आॅफिस में दोपहर में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में आरटीओ ने कारोबारियों को यह परमिशन दी कि जिन कारोबारियों के 70 से 80 फीसदी शोरूम तैयार हो चुके हैं, वह शुक्रवार से बिक्री प्रारंभ कर सकते हैं। इससे पहले आरटीओ के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ ही आॅटोमोबाइल सेक्टर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि व्यापार मेले के शुभारंभ से पहले शासन द्वारा 1 जनवरी को मेले में वाहनों की खरीद पर छूट की घोषणा हुई थी। इसके बाद कारोबारियों के शोरूम लगाए जाने के कारण यह बिक्री लेट हो रही थी। मेले में हर साल 125 आॅटोमोबाइल शोरूम लगते हैं। वाहनों पर मिलने वाली छूट से गत वर्ष मेले का कारोबार रिकार्ड 1550 करोड़ पर पहुंचा था। 25 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में इस साल बिक्री का नया कीर्तिमान बनने की उम्मीद है। आॅटोमोबाइल कारोबारी हरिकांत समाधिया ने बताया कि मेले में अधिकतर शोरूम पर शुक्रवार से वाहनों की खरीद पर आरटीओ की छूट मिलेगी। इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में सेल प्रारंभ करने का निर्णय हुआ है। कुछ शोरूम में 10 से 20 फीसदी काम रह गया है। वह भी जल्द पूरा हो जाएगा।

30 डीलरों को ट्रेड सर्टिफिकेट जारी किए

मेले में वाहन बेचने के लिए 30 आॅटोमोबाइल डीलरों को ट्रेड सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को मेले में वाहनों की बिक्री शुरू हो जाएगी। वाहन खरीदारों को टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। एचके सिंह, आरटीओ, ग्वालियर