पीएचडी कोर्स वर्क करने वाले अतिथि विद्वानों को दिए वेतन की होगी वसूली

पीएचडी कोर्स वर्क करने वाले अतिथि विद्वानों को दिए वेतन की होगी वसूली

जबलपुर। रानी दुर्गावती विवि से पीएचडी कोर्स वर्क करने वाले अतिथि विद्वानों से दिये गये वेतन की वसूली की जाएगी। दरअसल यह वसूली छात्रों द्वारा फरवरी 2023 को की गई शिकायत के बाद जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद की जाना है। 6 माह तक इन अतिथि विद्वानों द्वारा लिये गये 1 लाख 80 हजार के वेतन की वसूली के लिए कमेटी ने राहत के तौर पर इसे किश्तों में जमा कराने के लिए कहा है।

8 अतिथि विद्वानों से वसूली जाएगी राशि

जानकारी के मुताबिक कुछ छात्रों ने कुलसचिव से इसकी लिखित शिकायत कुछ दिनों पहले ही की थी। छात्रों ने शिकायत में कहा था कि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता से किया जाए। इसके बाद शुक्रवार को इस संबंध में गठित जांच कमेटी के साथ विवि प्रशासन ने बैठक की थी।

चेहतों को बचाने में लगे अधिकारी

सूत्रों की मानें तो इन 8 अतिथि विद्वानों में विवि प्रशासन के उच्च अधिकारियों के कुछ चेहते भी शामिल है ऐसे में अपनों को इस वसूली से बचाने के लिए अधिकारी उधेड़बुन में लगे हुए हैं। कुलपति से कुलसचिव के चेंबर तक सुबह से शाम तक गुपचुप बैठकों का दौर भी चल रहा है। वहीं शिकायतकर्ता छात्र इस बात को लेकर अड़े है कि हर हाल में सभी से यह राशि विवि प्रशासन वसूले।

जांच कमेटी ने जांच के बाद पाया कि जो अतिथि विद्वान भी थेवे इसके साथ कोर्स वर्क नहीं कर सकते थे। ऐसे 8 अतिथि विद्वानों ने 6 माह का वेतन लिया है यह एक लाख 80 हजार रुपए है उसकी वसूली की जाएगी है। आर्थिक दबाव को कम करने के लिए जांच कमेटी ने इसे 10 हजार की 18 समान किश्तों में जमा करने के लिए कहा है। नीलकंठ पेंडसे, वित्त प्रभारी रादुविवि