एक ही रस्सी से पेड़ से लटके मिले भिंड के साधु-महिला
जबलपुर। धुंआधार के भटियावाड़ी में स्थित जंगल में भिंड में रहने वाले एक साधु और महिला ने एक ही रस्सी से पेड़ से फांसी लगा ली। मंगलवार दोपहर जब एक ग्रामीण वहां पहुंचा, तो वह दोनों को फांसी पर लटका देखकर दंग रह गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारे हुए जांच शुरू कर दी है। भेड़ाघाट टीआई शफीक खान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि भटियावाड़ी के जंगल में एक पेड़ में एक महिला और साधु का शव फंदे पर लटका है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच के दौरान उनके पास आधार कार्ड और डायरी मिली, जिसमें कुछ मोबाइल नंबर लिखे हुए थे।
लहार गांव के रहने वाले हैं दोनों
जब मोबाइल पर फोन लगाया, तो पता चला कि मृतका का नाम हल्की रानी कुशवाहा और साधु का नाम मिथलेश कौरव है। दोनों ही भिंड के लहार के रहने वाले है। हल्की रानी के पति ने एक माह पहले आत्महत्या की थी। कुछ दिन बाद ही वह साधु के साथ कहीं चली गई थी। जिसके बाद यह सूचना मिली।
परिजनों को दी सूचना
भेड़ाघाट टीआई शफीक खान ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना दी गई है, जो देर रात तक शहर आ जाएगे, उनके शहर आने के बाद जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।
ओजस इंपीरिया से युवती ने लगाई छलांग
गोरखपुर के बंदरिया तिराहे में स्थित ओजस इंपीरिया की 13वीं मंजिल बिल्डिंग में एक युवती ने छलांग लगा दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की चीख सुनते ही अपार्टमेंट में रहने वाले दंग रह गए और सभी भागते हुए नीचे पहुंचे। जहां मृत युवती को देखकर सभी सक्ते में आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
गोरखपुर टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग पौने 5 बजे सूचना मिली कि बंदरिया तिराहा स्थित ओजस इंपीरिया से एक युवती ने छलांग लगा दी है, जिसकी मौत हो गई है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि युवती 13वीं मंजिल पर जा रही है। युवती के बारे में पतासाजी की जा रही है, जिसकी शिनाख्त होने के बाद आगे की जांच की जाएगी। युवती के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सभी थानों में सूचना दी गई है।
एक दिन पहले भी आई थी ओजस इंपीरिया
जांच में यह भी पता चला है कि युवती सोमवार को भी ओजस इंपीरिया गई थी। कुछ देर वहां रुकने के बाद वह वहां से चली गई थी।