अवैध यूनिक पोल हटवाने पर भीड़ लेकर धमकाने पहुंचा सांवरिया सेठ संचालक, हुआ मुंहवाद
ग्वालियर। गुलमोहर सिटी के सामने अवैध यूनिक पोल लगाने से रोकने पर फर्म सांवरिया सेठ संचालक द्वारा भीड़ लेकर आने व उपद्रव करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे होर्डिंग्स शाखा अधिकारी सतेन्द्र भदौरिया से मुंहवाद करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि मामला निगमायुक्त हर्ष सिंह के पास पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि शनिवार को सांवरिया सेठ संचालक की पेशी हो सकती है।
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के जोन क्रमांक 14 स्थित गुलमोहर सिटी के बाहर सड़क निर्माण का कार्य जारी है और इस बीच बीते बुधवार को मौके पर सांवरिया सेठ फर्म संचालक राजेन्द्र शर्मा के कर्मचारियों ने मौके पर यूनिक पोल लगाने का काम जारी रखा, ऐसे में होर्डिंग्स शाखा प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने मौके से निकलने पर काम की जानकारी ली, तो फर्म की यूनिक पोल लगाने की अनुमति न होने पर तत्काल काम रूकवाने के लिए कहा।
जानकारों की मानें तो काम रूकवाने के मामले पर ठेकेदारी फर्म संचालक पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आया और 40- 50 लोगों को लेकर मौके पर धमकाने के लिए पहुंच गया, लेकिन निगम होर्डिंग्स शाखा व मदाखलत अधिकारी गैंग मुंहवाद होने के बाद भी मौके पर डटे रहे और तब ठेकेदारी फर्म के समर्थकों ने काम रूकवाया। हालांकि इसके बाद निगम अमले के मौके से चले आने के बाद ठेकेदारी फर्म संचालक समर्थकों की भीड़ मौके पर पहुंची व गाली- गलौज करते हुए देखी गई।
निगमायुक्त के यहां होगी फर्म संचालक की पेशी
सूत्रों की मानें तो हंगामे की सूचना तत्काल निगमायुक्त हर्ष सिंह को मय वीडियो को दे दी गई थी, जिसके बाद निगम अधिकारी एक्शन मोड में आ गए है और सांवरिया सेठ फर्म संचालक गण राजेन्द्र शर्मा, आनन्द शर्मा को गलत जगह काम करने के बाद गुंडागर्दी वाले व्यवहार के चलते बुलाया गया है। जिससे निगम अधिकारियों के साथ फील्ड में कोई अभद्रता न कर सके।
ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है
ठेकेदारी फर्म के जानकारों का कहना है कि सांवरिया सेठ संचालक नगर निगम होर्डिंग्स शाखा में ठेकेदार है और उन्हें अंचल के एक बड़े भाजपा नेता का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, तो वहीं दूसरी ओर निगम अधिकारी की भी राजनीतिक हलकों में जबरदस्त पकड़ है। इसलिए विवाद कांटे की टक्कर से लगातार तूल पकड़ गया है।