एसआरके और आरकेडीएफ की टीमें अपने-अपने वर्ग में विजेता
भोपाल। पीपुल्स कप इंटर यूनिवर्सिर्टी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के छात्र वर्ग में एसआरके यूनिवर्सिर्टी एवं स्टाफ वर्ग में आरकेडीएफ यूनिवर्सिर्टी की टीमें चैंपियन रहीं। दोनों ही टीमों ने फाइनल में कड़े मुकाबले में पीपुल्स विश्वविद्यालय को शिकस्त दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स आफिसर जोसे चाको ने पीपुल्स विश्वविद्यालय को इतना बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा 19 टीमों को एक छतरी के नीचे लाना बहुत मेहनत एवं लगन का काम है, जीत और हार तो खेल का एक हिस्सा है । सबसे मुख्य बात स्पर्धा में हिस्सा लेना है। विशिष्ट अतिथि आर दीवान (डिस्टिक स्पोर्ट्स आॅफिसर) ने सभी पीपुल्स प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा पीपुल्स विश्वविद्यालय नियमित रूप से स्पोर्ट्स आयोजित करता रहता है खेलने से शरीर ही नहीं बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। सभी शिक्षण संस्थान सिर्फ छात्र- छात्राओं के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं,लेकिन पीपुल्स विश्वविद्यालय नियमित रूप से अपने कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करता है यह बड़े गर्व की बात है। मुझे मालूम पड़ा कुछ दिन पहले ही पीपुल्स विश्वविद्यालय ने अपने भिन्न-भिन्न संस्थानों की महिलाओं के बीच भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया था। इस अवसर पर पीपुल्स विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. राजेश कपूर, डिन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर अखिलेश मित्तल एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर संजय सिंह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित थे साथ ही भिन्न-भिन्न कॉलेजों के प्राचार्य अध्यापकगण एवं छात्र- छात्राए भी उपस्थित थीं। विनस एवं रनर्स टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए साथ ही सभी प्रतियोगी टीम के खिलाड़ियों कोच एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।