महिला के साथ मारपीट मामले में एसआई और आरक्षक सस्पेंड

महिला के साथ मारपीट मामले में एसआई और आरक्षक सस्पेंड

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में संदेह के आधार पर एक महिला के साथ बेहरमी से मारपीट मामले में महिला एसआई और आरक्षक को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर को महिला को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। जिसके बाद महिला सोमवार को घर पहुंची, जिसकी चोटें देखकर उसके परिजन और समाज के लोगों ने थाने में प्रदर्शन किया था। बताया जा रहा है कि सिविक सेंटर स्थित एक होटल में घमापुर शीतलामाई निवासी मंजू वंशकार काम करती थी। जिसपर चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत ओमती थाने में की गई थी। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मंजू को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसे छोड़ दिया था। पूछताछ के बाद मंजू बेसुद हालत में पड़ी थी। उसके परिजन ने जब पूछा, तो मंजू ने आरोप लगाया कि महिला एसआई और आरक्षक ने पूछताछ के दौरान मारपीट की है।

वंशकार समाज के लोगों ने किया था प्रदर्शन

मामले की सूचना मिलते ही घायल मंजू के परिजन और वंशकार समाज के लोगों ने थाने में जाकर प्रदर्शन किया और दोषी महिला अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड करने की मांग की।

पूछताछ के लिए लाए थे

घायल मंजू ने आरोप लगाया था कि उसके साथ पूछताछ के नाम पर एसआई सुनीता पंच और आरक्षक रुबी ने बेरहमी से मारपीट की है। जिसके बाद उन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।