रशियन छात्राएं बोलीं रीयल लाइफ में देखी दीवाली

रशियन छात्राएं बोलीं रीयल लाइफ में देखी दीवाली

जबलपुर। रशिया की नोवोब्रिस्क स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से वेटरनरी यूनिवर्सिटी आई छात्राएं डियाना, लीजा व पोलिंन का कहना है कि वे इंडिया के ग्रेट फेस्टिवल दीवाली को पहले रील में देखती थी। पहली बार ये अवसर दोनों ही संस्थानों के बीच हुए करार के बाद मिला है कि इंडिया की दीवाली को रीयल लाइफ में देखने का। वीयू कैंपस में हमें अपने परिवार की तरह माहौल मिल रहा है। यहां पर हमने दीवाली फुलछड़ी और अनार को चलाकर सेलीब्रेट किया है ये हमारी लाइफ का सबसे बेस्ट टाइम है जब हम इंडियन्स के बीच दीवाली मना रहे हैं। यहां पर फैकल्टी के यहां पर हमने भारतीय पकवान भी बनते हुए देखे और चखे है बहुत स्वादिष्ट भोजन हमें भा रहा है। पोलिंन ने बताया उन्हें यहां पर इंडियन का दोस्ताना बहुत पसंद आया।

यहां पर सत्कार के बीच इस त्योहार को मनाना उनके लाइफ के लिए यादगार बन गया है। उन्होंने फेस्टिवल को सेलीब्रेट करने के लिए हाथों में मेंहदी भी लगाई है। लीजा ने बताया कि वे दीपों के इस पर्व को अपने कैमरे में कैद कर पूरे परिवार के साथ शेयर कर रही है। डियाना ने कहा कि यहां पर दीपावली में की जाने वाली सजावट बेहद की आकर्षक करने वाली है। यहां के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एसपी तिवारी को वे थैंक्स कहना चाहती है जिन्होंने उनके लिए खान-पान सहित फेस्टिवल सेलीब्रेट करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की है वे बहुत खुश है।