सवा करोड़ रु. के सोने के जेवर लेकर आए दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा

सवा करोड़ रु. के सोने के जेवर लेकर आए दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब कोलकाता से आए दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़कर करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए का सोने के जेवर बरामद किए हैं। दोनों युवक जबलपुर के ही रहने वाले हैं। सोने के जेवर बरामद करते वक्त इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस संबंध में बताया गया है कि जबलपुर के ही दो व्यापारी कोलकाता से करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए रुपए के सोने के जेवर लेकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर स्टेशन पर उतरे। दोनों व्यापारी युवक स्टेशन से बाहर निकलते, इससे पहले रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की टीम ने दोनों युवकों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए के सोने के जेवर बरामद किए। आरपीएफ और इनकम टैक्स रेवेन्यू विभाग के संयुक्त ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को आरपीएफ थाना जबलपुर पर इनकम टैक्स रेवेन्यू विभाग से अधिकारी आए एवं गाड़ी संख्या 11448 शक्ति पुंज एक्सप्रेस में गुप्त रूप से कार्रवाई करने आरपीएफ पोस्ट से संपर्क किया।

उप निरीक्षक सुनीता जाट अपने स्टाफ और टीम के साथ स्टेशन पर घेराबंदी कर बी/2 कोच से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनके नाम फैज अहमद और जमील अहमद, निवासी जबलपुर बताया एवं स्वीकार किया कि हम लोग हावड़ा से जबलपुर तक उक्त गाड़ी से सोना लेकर आए हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों को इनकम टैक्स विभाग की रेवेन्यू टीम को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंपा गया। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता ने वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व मे रेल सुरक्षा बल के पूरी टीम को सराहना मिली।

शहर के स्वर्ण व्यवसाइयों को बेचने लाए हैं जेवर

ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों व्यापारी सोने के जेवर जबलपुर में अन्य व्यापारियों को बेचने के लिए लाए थे। कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। आरपीएफ की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर सोने के जेवरों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है कि वे कोलकाता में सोने के जेवर किस व्यक्ति से लेकर आए है। जबलपुर में किन किन व्यापारियों से इसका सौदा किया है. वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे है।