20 हजार से अधिक आबादी वाले निकायों में मिलेगा 5 रु. में भोजन : सीएम शिवराज

20 हजार से अधिक आबादी वाले निकायों में मिलेगा 5 रु. में भोजन : सीएम शिवराज

भोपाल। भोपाल के उन स्थानों पर श्रमिकों और अन्य जरूरतमंदों को पांच रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा, जहां से लोग रोजनदारी पर काम करने निकलते हैं। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 10 चलित दीनदयाल रसोई केंद्रों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा कि जल्द ही 20 हजार से अधिक आबादी वाले 68 नगरीय निकायों में भी इस तरह के रसोई केन्द्र शुरू करने की योजना है।

भोपाल में 10 जगहों पर मिलेगा भोजन 

  • 2017 में जिला मुख्यालय और 6 धार्मिक स्थलों के 56 स्थानों पर प्रारंभ 
  • 166 स्थानों पर चल रही योजना 
  • 25 चलित रसोई केंद्र प्रारंभ हुए हैं 
  • 5 रु. थाली की दर से सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भोजन मिलेगा ल्ल 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगरों में चलित केंद्र। उनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर शामिल