3.55 लाख बरामद, चार मुखबिरों ने की थी मदद

3.55 लाख बरामद, चार मुखबिरों ने की थी मदद

इंदौर। सात दिन पहले चंदनगर थाने के दो आरक्षकों योगेशसिंह चौहान और दीपक यादव ने 14 लाख रुपए का पार्सल छीन लिया था। पूछताछ में दोनों आरक्षकों ने वारदात कबूली है। आरक्षक दीपक से पुलिस ने 2 लाख 30 हजार तथा एक मुखबिर से एक लाख 25 हजार रुपए बरामद किए हैं। योगेश ने अपने हिस्से के पैसे खर्च करना बताया है। लूट की वारदात को अंजाम देने में चार मुखबिरों की भूमिका होना भी सामने आया है। पुलिस ने चारों मुखबिरों को सहआरोपी बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या था मामला

25 दिसंबर को अहमदाबाद जाने वाली पंजाब ट्रेवल्स की बस में से 14 लाख रुपए का पार्सल गायब होने का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत बस चालक नरेंद्र तिवारी ने थाने पर की थी। मामला गंभीर होने से टीआई इंद्रमणि पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में दिया था। शिकायत की जांच में पता चला था कि पार्सल लूटने में आरक्षक शामिल हैं। आरक्षक जब लूटे हुए पैसे का हिस्सा कर रहे थे, तभी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे।

चंदननगर पुलिस ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर यूनिफॉर्म उतरवाकर परेड कराई थी और लाकअप में डाल दिया था। 26 दिसंबर को उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। सूत्रों ने बताया कि मुखबिरों ने ही बस में रुपए ले जाने की सूचना दी थी। सूचना देने के एवज में लूट की राशि में हिस्सेदारी की बात मुखबिरों ने की थी। जब आरक्षकों ने मुखबिर की बात मान ली, तब जाकर वारदात को अंजाम दिया।