मजदूर के खाते में पहुंचे 200 करोड़ रु., डर के साये में परिवार, लगाई सुरक्षा की गुहार
जितनी बार भी बैंक खाते में ट्रांजेक्शन हुआ, उस राशि के सभी अंक 9 हैं
चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी-दादरी में आठवीं पास मजदूर विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रु. आ गए। हालांकि, वो इन पैसों को खर्च नहीं कर सका। उल्टे पुलिस फोर्स मजदूर के घर पहुंच गई और पूछताछ करने लगी। जिससे पूरे परिवार में डर पैदा हो गया है। खास बात ये है कि विक्रम के खाते में इतनी बड़ी राशि डालने के लिए जितनी भी बार ट्रांजेक्शन किया गया, उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं। विक्रम के परिजनों ने बताया कि वो भय के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नियोक्ता कंपनी द्वारा फ्रॉड करने की आशंका
विक्रम दो महीने पहले नौकरी करने पटौदी गया था। वहां उसने एक्सप्रेस- 20 नामक कंपनी में बतौर मजदूर ज्वाइन किया। खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि कहीं फ्रॉड करने के लिए विक्रम के दस्तावेजों से बैंक खाता तो नहीं खुलवाया गया।