सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को 1500 रु. पेंशन, लाड़ली बहनों को पक्के मकान

मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जारी किया ‘संकल्प पत्र

सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को 1500 रु. पेंशन, लाड़ली बहनों को पक्के मकान

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दीपावली के एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए चुनावी वायदों की बौछार कर दी। संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा’ नाम दिया गया है। नड्डा ने कहा कि भाजपा मेनिफेस्टो को अपना रोडमैप मानती है, जबकि वायदा कर भूलने वालों ने इसका महत्व कम किया। मुμत राशन के साथ गरीब बच्चों को 12वीं और छात्राओं को पीजी तक मुμत शिक्षा, लाड़ली बहनों को पक्का मकान व 450 रुपए में गैस सिलेंडर, गेहूं व धान का समर्थन मूल्य और तेंदूपत्ता की दर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा देने का वायदा है। इंदौर-भोपाल के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्नर प्रणाली तथा मेट्रो की शुरुआत की जाएगी। 2003 की तुलना में प्रति व्यक्ति आय, बजट, औद्योगिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई सुविधा, किसानों को ब्याजमुक्त ऋण, शिक्षा और स्वास्थ्या आदि क्षेत्रों की उपलब्धियां भी गिनार्इं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, रोजगार, महिला व गरीब कल्याण, शहरी और औद्योगिक विकास सहित अनुसूचित जाति व जनजातियों के लिए घोषणाओं का पिटारा भी खोल दिया।

मोदी मय, संकल्प पत्र:

भाजपा के संकल्प पत्र को पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी-बड़ी तस्वीरों से सजाया गया है। मोदी के 10 फुल पेज चित्र हैं, पर प्रदेश के नेताओं की मौजूदगी उनके संदेश तक ही सीमित है।

नारी मुक्ति दिवस : सीएम

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि भाजपा नरक चतुर्दशी को घोषणा पत्र ला रही है? सही मायने में कांग्रेस को हमारी संस्कृति और परंपरा का ज्ञान नहीं है। आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने 16 हजार बहनों को नरकासुर से मुक्त कराया था। यह महिला मुक्ति दिवस भी है।

कांग्रेस की नकल : नाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा के संकल्प पत्र को कांग्रेस की नकल बताते हुए कहा कि हमारी सारी घोषणाएं चुरा लीं। सोशल मीडिया पर कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए बताया कि तेंदूपत्ता- कांग्रेस 4000, नकल 4000। स्कूल शिक्षा- कांग्रेस सबको निशुल्क शिक्षा, नकल केवल कन्याओं और गरीबों को।

भाजपा के संकल्प पत्र में प्रमुख घोषणाएं

  •  हर परिवार को कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे। 
  • गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य।
  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से 12 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। 
  • राशन के साथ सस्ता सरसो तेल और शकर भी दी जाएगी।
  • विंध्य एक्सप्रेस वे, मध्य भारत एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड और मध्यभारत विकास पथ। 
  • आईआईटी और एम्स की तर्ज पर क्रमश: मप्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी और मप्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस। 
  • सरकारी स्कूल में मिड डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी। 
  • एसटी ब्लॉक में एकलव्य स्कूल, एसटी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
  • गरीब परिवारों के छात्रों को 12वीं व छात्राओं को पीजी तक मुμत शिक्षा। 
  • 20 हजार करोड़ के निवेश से स्वास्थ्य व्यवस्था हाईटेक बनाएंगे। हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या डबल करेंगे।
  • लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्का मकान देंगे। 
  • 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण से लखपति बनाएंगे। 
  • लाड़ली लक्ष्मियों को 21 वर्ष की उम्र तक कुल 2 लाख रुपए देंगे। 
  • प्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोकों का भव्य निर्माण किया जाएगा। 
  • जबलपुर और ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम तथा मेट्रो सेवा। 
  • 80 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प।