रोहित-गिल की फिफ्टी, 147/2 रन के आगे आज खेलेगा भारत
कोलंबो। लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले को रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा है। यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच अब कल दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा। इसके मायने हैं कि कल खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा।
विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: 8* और 17* रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को दी बधाई और गिफ्ट
कोलंबो में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के बीच में ही रोकना पड़ा, जिसके बाद इसे रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया। इस फैसले के बाद जब सभी खिलाड़ी होटल लौटने की तैयारी कर रहे थे, तब पाकिस्तान गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास जाकर उन्हें गिफ्ट दिया और पिता बनने पर बधाई दी। शाहीन ने बुमराह से कहा कि अल्लाह उनके बेटे को खुश रहे और वो नया बुमराह (यानी पिता की तरह गेंदबाज) बने। बुमराह ने भी शाहीन को इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद कहा और इस प्यार भरे भाव के लिए आभार जताया।