आरडीयू में बोले रोहाणी- धर्म सिखाता है जिंदगी जीने की कला
जबलपुर। केंट क्षेत्र विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने कहा संस्कारधानी की अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान है और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व है। धर्म जिंदगी जीने की कला सिखाता है। युवाओं से अपील है कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चले तभी विकसित समाज का निर्माण संभव है। यह बात श्री रोहाणी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर जिला (विश्वविद्यालय स्तर) युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। आरडीयू के पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में आयोजित युवा उत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंट क्षेत्र विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने किया।
उत्सव को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि युवा उत्सव में शामिल सभी प्रतिभागी अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रदेश और देश स्तर पर प्रचार, प्रसार करें। हम सभी को प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लेना चाहिए। युवाओं को विभिन्न सांस्कृतिक प्रवृत्तियों से जुड़े होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। आयोजन के प्रारंभ में अपने संदेश में कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें मर्यादाओं का पालन कर सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है। उनका जीवन सत्य, न्याय, गुरुजनों के लिये सम्मान और मानवता के प्रति प्रेम के सिद्धांतों का पर्याय है। उद्घाटन कार्यक्रम में विवि छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं आयोजन संयोजक प्रो. विवेक मिश्रा ने कहा कि श्रीराम राम केवल युवाओं के नहीं, सबके आदर्श हैं। प्रभु राम ने अपने आचरण से आदर्श स्थापित किए।
उन्होंने जनज न को संबल दिया और सन्मार्ग दिखाया। इस मौके पर आयोजन संयोजक प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. मृत्युन्जय सिंह, शा. रानी दुर्गावती कॉलेज, मंडला, डॉ. सुनील देश पांडे, जीएस महा., जबलपुर, डॉ. रजनी शर्मा एमबीए विभाग, रादुविवि जबलपुर, डॉ. आरके गुप्ता, समन्वयक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा, सुनीता देवड़ी, पंचमलाल सनोडिया, इंजी. विनोद जारोलिया सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यगण मौजूद रहे। सभी दल प्रबंधकों की बैठकआरडी यू में कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा की सद्प्रेरणा, मार्गदर्शन और मुख्य संरक्षण में अंतर जिला (विश्वविद्यालय स्तर) युवा उत्सव वर्ष 2023-24 का आयोजन 17, 18 एवं 19 जनवरी 2024 को किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व विवि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. विवेक मिश्र की अध्यक्षता और डॉ. आर.के. गुप्ता समन्वयक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की मौजूदगी में पांच जिलों-जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला और डिंडोरी से आए सभी दल प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया।
पारम्परिक वाद्ययंत्रों और परिधानों में निकली सांस्कृतिक रैली राममयी हुआ माहौल
युवा उत्सव के शुभारंभ मौके पर पारम्परिक वाद्यंत्रों व नृत्यों के साथ विवि मुख्य प्रशासनिक भवन तक आर्कषक सांस्कृतिक रैली निकाली गयी। इस सांस्कृतिक रैली में सभी दल विभिन्न रंगों के परम्परागत वेशभूषा में शामिल हुए। सांस्कृतिक रैली में राम दरबार की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। श्रीराम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान के रूप में सजे कलाकारों ने विवि परिसर का भ्रमण किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंज उठा और माहौल राममयी हो गया। वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ रैली का समापन हुआ। वहीं अतिथियों द्वारा रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़कर युवा उत्सव का संदेश दिया।