बैंगलुरु में ज्वैलर्स की शॉप पर की रॉबरी, गोली लगते ही भागे बदमाश, 30 घंटे बाद ज्वाइंट ऑपरेशन में दबोचे
ग्वालियर। मुरैना के बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर बैंगलुरु में एक ज्वैलर्स की शॉप पर ढांका डाल दिया। लुटेरों ने घटना को फिल्मी अंदाज में तंमचे और पिस्टल की नोक पर वारदातों को अंजाम दिया, इस दौरान बदमाशों ने दो व्यापारियों को गोली भी मार दी। तभी उन्होनें हिम्मत दिखाकर लुटेरों पर उल्टा हमला बोल दिया। आत्मरक्षा में चली गोली लुटेरों के साथी के गले में जा धंसी। जिसके बाद बदमाश लूट का सामान छोड़ ट्रेन में सवार होकर भाग निकले, जिन्हें कर्नाटक पुलिस और क्राइम टीम ने देर रात ग्वालियर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। बैंगलुरु सिटी के थाना कोडिगेहल्ली अन्तर्गत आने वाले देवीनगर में लक्ष्मी ज्वैलर्स नाम की शॉप है।
इस ज्वैलरी शॉप पर बीती 14 मार्च को चार हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने लक्ष्मी ज्वैलर्स में दो व्यक्तियों को गोली मार दी थी। तभी लुटेरों में से एक बदमाश का कट्टा गिर गया ऐसे में मौके पर मौजूद व्यक्ति ने उसी के कट्टे से एक बदमाश को गोली मार दी, आत्मरक्षा में चली गोली बदमाश के गले में जा धंसी। जिसके बाद बदमाश लूट का माल छोड़ घायल साथी को लेकर भाग निकले, वारदात की सूचना के बाद बैंगलुरु पुलिस भी उनके पीछे लग गई और ग्वालियर के एडीजी अरविन्द सक्सैना से बदमाशों को पकड़ने के लिए मदद मांगी।
इस टास्क को एडीजी के निर्देश पर एसपी धर्मवीर ने एएसपी सियाज की निगरानी में क्राइम ब्रांच को सौंपा। जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएसपी आयुष गुप्ता और नागेन्द्र सिकरवार के नेतृत्व में टीम ने काम करते हुए चार बदमाशों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया। घायल को फिलहाल पुलिस निगरानी में जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां से बैंगलुरु पुलिस आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड मिलते ही उन्हें लेकर कर्नाटक रवाना होगी।
हवाई मार्ग से भोपाल उतरी पुलिस
लूटेरों के ट्रेन से भागते ही बैंगलुरु पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पीछे लग गई, लेकिन इस बीच बदमाश ट्रेन में सवार होकर बहुत दूर निकल चुके थे। ऐसे में पुलिस हवाई मार्ग के जरिए भोपाल पहुंची और फिर ट्रेन में ही बदमाशों पर निगरानी रखते हुए ग्वालियर पहुंची, यहां पहले से तैयार क्राइम ब्रांच ने ट्रेन के रूकते ही घेराबंदी कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त ऑपरेशन में यह रहे शामिल
लुटेरों को पकड़ने में टीआई क्राइम ब्रांच अजय सिंह पंवार, उनि शिशिर तिवारी, राजीव सोलंकी, शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रआर हरेन्द्र गुर्जर, सत्येन्द्र कुशवाह, आर जितेन्द्र गुर्जर, सुमित शर्मा, रामवीर सगर, मनीष कटारे व साइबर सेल से सोनू प्रजापति एवं कपिल पाठक सहित कर्नाटक पुलिस के एसीपी मुरू गेंद्रे, इंस्पेक्टर अमरीश, पीएसआई कौशिक शामिल रहे।
इन बदमाशों दिया वारदात को अंजाम
मुरैना से बैंगलुरु पहुंचकर लूट करने वालों में कान्हा शर्मा, राधारमण शर्मा, बंटी शर्मा, विकास शर्मा और सूरज तोमर शामिल थे। जिनमें घटनास्थल पर सूरज तोमर के गले में गोली जा धंसी वहीं विकास शर्मा मौका पाकर फरार हो गया। जबकि पुलिस ने अन्य चारों को हिरासत में ले लिया है। इनसें 32 बोर की एक देशी पिस्टल मय 6 राउण्ड, दो 315 बोर के देशी कट्टे मय और सात राउण्ड बरामद हुए है।