कटंगा में फिल्टर प्लांट की राइजिंग लाइन फूटी, घरों में घुसा पानी
जबलपुर। कटंगा होंडा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह ललपुर वाटर फिल्टर प्लांट की राइजिंग लाइन फूट गई। इससे पहले कि प्लांट से वाल्व बंद किया जाता, कॉलोनी के कई घरों में घुटनों के ऊपर तक पानी घुस गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उनके सोफे-पलंग डूब गए और बाहर खड़ी मोपेड-बाइक तैरने लगीं। सूचना मिलते ही तत्काल ललपुर से वॉल्व बंद कराए गए और नगर निगम के अमले को खबर कर जल निकासी की व्यवस्था कराई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बारिश में भी नहीं भरा ऐसा पानी
राइजिंग लाइन फूटने से सरदार टेंट हाउस के आसपास बहुत तेजी से पानी घुसा। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त कई लोग सो भी रहे थे। ऐसे में आनन- फानन में घर से बाहर आए तो बाहर भी पानी भरा हुआ था। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश में कभी ऐसा पानी घर के अंदर नहीं घुसा, जैसा लाइन फूटने के बाद भर गया।
इधर रमनगरा से नहीं मिला पानी
दूसरी तरफ रमनगरा से शाम को आधे शहर को पानी नहीं मिला। वजह पूछे जाने पर कार्यपालनयंत्री श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लाइन चेकिंग के चलते शाम को जलापूर्ति नहीं हो पाई।इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालाकि सुबह जलापूर्ति सामान्य रूप से होने की बात कही जा रही है।
रात तक चला सुधार कार्य
कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। देर रात तक राइजिंग लाइन की रिपेयरिंग भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ललपुर प्लांट से हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउनहॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम, फूटाताल और नयागांव स्थित उच्च स्तरीय टंकियां भरी जाती हैं। जिनसे करीब एक दर्जन वार्डों में वाटर सप्लाई होती है। राइजिंग लाइन फूटने से जलापूर्ति बाधित होने पर मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू और जेएमसी कमिश्नर स्वप्निल वानखेड़े ने खेद व्यक्त किया है।