राईस मिल के मजदूर की हत्या कर खेत में फेंका, जांच के बाद सामने आएगी वजह
जबलपुर / पाटन। पाटन थाना क्षेत्र में अग्रवाल राईस मिल के पीछे एक खेत में मजदूर की हत्या कर शव फेंक दिया गया। सोमवार सुबह जब क्षेत्रीयजन ने उसका शव देखा, तो वह दंग रह गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग जांच शुरू कर दी हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि किस हथियार से हमला कर हत्या की गई हैं।
एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि अग्रवाल राईस मिल के पीछे एक युवक का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा हैं। सूचना पर वह एसडीओपी सारिका पांडे और टीआई के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त शुरू की गई। जिसकी पहचान बिहार के किशनगंज निवासी राजेश ऋषीदेव के रुप में की गई। पूछताछ में पता चला कि मृतक अग्रवाल राईस मिल में ही मजदूर का काम करता हैं।
साथी मजदूरों से पूछताछ
मृतक मजदूर राजेश के साथ अग्रवाल राईस मिल में जो भी अन्य मजदूर थे उन सभी से पूछताछ की जा रही हैं। यह भी पता किया जा रहा है कि राजेश रात में किस साथी के साथ था। रात में उसे आखिरी बार कितने बजे देखा गया हैं।
नशे में धुत युवक ने लगाई फांसी
गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि तिलहरी सुमित रजक पशे से पेंटिंग करता था। सुमित शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी से विवाद करता था, रविवार की रात भी वह नशे में घर पहुंचा और विवाद करने लगा और कुछ देर बाद वह कमरे में पहुंचा और उसने फांसी लगा ली।