राजस्व अधिकारी काम पर लौटे, गाड़ियां वापस लीं

राजस्व अधिकारी काम पर लौटे, गाड़ियां वापस लीं

ग्वालियर। प्रदेशभर में राजस्व अधिकारियों की बैठक सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन स्थगित हो गई। मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री ने संयुक्त रूप से कहा है की तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर, एएसएलआर सभी लोग काम पर वापस लौट आए हैं। इसके बाद आपदा राहत के कार्यों में सभी नायब तहसीलदार, तहसीलदार जुट गए।

सामूहिक अवकाश की स्थिति को लेकर मंगलवार को भोपाल से गूगल मीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्व मंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व के साथ हुई चर्चा में राजस्व मंत्री ने पहली फुर्सत में राजस्व अधिकारियों की सभी मांगो को स्वीकार कर लिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी वरिष्ठजनों ने एक माह के भीतर सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बताया कि गूगल मीट पर हुई चर्चा में राजस्व मंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने सभी मांगे एक माह के भीतर पूरी करने का आश्वासन दिया है।

सोमवार से शुरू हुआ सामूहिक अवकाश सकारात्मक बातचीत के बाद स्थगित कर दिया गया है। अपने-अपने वाहन भी संबंधितों ने वापस ले लिए हैं। शारदा पाठक,जिलाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी संघ