राजस्व अधिकारियों ने गाड़ियां जमा की आपदा को छोड़कर अन्य कार्य नहीं होगा
ग्वालियर। राजस्व अधिकारियों ने वेतन विसंगति और पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। अधिकारियों ने अपने-अपने वाहन भी कलेक्ट्रेट में जमा करा दिए हैं। प्रदेश स्तर पर तय किया गया है कि आपदा से संबंधित कार्यों को छोड़कर अन्य कोई भी काम नहीं किया जाएगा।
जिले में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर, एएसएलआर सहित कुल 28 राजस्व अधिकारी कार्यरत हैं। इन अधिकारियों के सोमवार से बुधवार तक सामूहिक रूप से अवकाश पर जाने से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का केवायसी का काम तो प्रभावित होगा ही साथ ही नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। इससे लोगों के सामने परेशानी खड़ी होने वाली है। क्योंकि 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे जाना है ऐसे में 22 मार्च तक राजस्व अधिकारियों के अवकाश पर रहने से केवायसी का काम बुरी तरह प्रभावित हुए बिना नहीं रहेगा।
गाड़ियां कलेक्ट्रेट में जमा कराईं : राजस्व अधिकारियों ने अपनी- अपनी गाड़ियां कलेक्ट्रेट में जमा करा दी हैं। राजस्व अधिकारी संघ ग्वालियर की अध्यक्ष शारदा पाठक ने बताया कि चूंकि हमें फील्डवर्क या आफिस वर्क नहीं करना है, इसलिए गाड़ियों की जरूरत नहीं समझी और उन्हें जमा करा दिया। तहसीलदार कुलदीप दुबे का कहना है कि हम लोग सभी प्रकार के अपने-अपने कार्य से विरत हो गए हैं। जब तक हम लोग सामूहिक अवकाश हैं, कोई काम नहीं होगा। राजस्व अधिकारी संघ के सभी लोगों ने प्रशासकीय व्हाट्सएप गु्रप को भी डिलेट कर दिया है।
राजस्व अधिकारियों का सामूहिक अवकाश बुधवार तक रहेगा। ऐसे में हम लोगों ने तय किया है कि आपदा के कार्य जरूर करते रहेंगे। मसलन ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से खराब हुईं फसलों का सर्वे काम में हमारे लोग लगे हैं और निरंतर जुड़े रहेंगे लेकिन अन्य कोई काम नहीं होगा। शारदा पाठक,अध्यक्ष, राजस्व अधिकारी संघ