खुलासा: ड्रग्स की हैवी डोज लेकर हमास के आतंकियों ने इजराइल में मचाया था उत्पात

खुलासा: ड्रग्स की हैवी डोज लेकर हमास के आतंकियों ने इजराइल में मचाया था उत्पात

तेल अवीव। इजराइल हमास में जारी जंग के बीच द येरूशलम पोस्ट ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने सिंथेटिक ड्रग कैप्टागन ली थी। मारे गए कई लड़ाकों की जेब से कैप्टागन पिल्स मिली हैं। किसी भी आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले आतंकवादी अपने डर को दबाने के लिए इन गोलियां का इस्तेमाल करते हैं। ड्रग के असर से ही उन्होंने लोगों की जान ली।

दो अमेरिकी बंधक रिहा:

हमास ने कहा, उसकी आर्म्ड विंग ने सात अक्टूबर को इजराइल में ग्रुप द्वारा किए गए हमलों के दौरान बंदी बनाए गए करीब 200 लोगों में से दो अमेरिकी बंधकों ( मां और उसकी बेटी) को रिहा कर दिया है। इसके लिए कतर ने मध्यस्थता की थी।

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

इजराइली नागरिक अब बिना वीजा के 90 दिनों तक अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इसकी घोषणा की है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दुनियाभर की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दुनियाभर के विभिन्न स्थानों पर बढ़ते तनाव, नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमलों, प्रदर्शनों या हिंसक कार्रवाइयों की आशंका के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है।