रिटायर्ड फौजी ने सगे भाई को गोलियों से भूना

रिटायर्ड फौजी ने सगे भाई को गोलियों से भूना

ग्वालियर। तीन साल पहले फौज से रिटायर्ड हुए बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। घटना महाराजपुरा थाना के शताब्दीपुरम स्थित गंगा विहार की है, जहां बड़े भाई के मकान पर पुस्तैनी जमीन के हिस्से को लेकर आए छोटे भाई ने भाभी से गाली गलौच कर दी। तभी दोनो भाईयों के बीच हाथापाई के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की लाईसेंसी बन्दूक से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भिंड की ओर भाग निकला जिसे पुलिस ने गोहद चौराहे के पास से गिरफ्तार करलिया है।

महाराजपुरा थाना के गंगा विहार कालौनी मे पुस्तैनी जमीन के विवाद में बड़े भाई ने तैश में आकर 12 बोर की लाईसेंसी बन्दूक से छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। बन्दूक से निकली गोली मृतक श्यामू तोमर के सीने में जा धंसी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई शिवमोहन तोमर घटना स्थल से भाग निकला। हत्या की सूचना मिलते ही महाराजपुरा पुलिस ने मौके पर शव को कस्टडी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को आरोपी के भिंड जिले की ओर भागने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में आरोपी को गोहद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में उपयोग हुई लाइसेंसी बन्दूक को हत्यारा घटना स्थल पर ही छोड़ गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आरोपी ने बयां की हत्या की दास्तां

छोटे भाई की हत्या करने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शिवमोहन ने बताया कि मृतक श्यामू पोरसा स्थित पैतृक गांव तरसमा में रहता था। जो कि नशे का आदी होने के बाद आए दिन ग्वालियर आकर पुस्तैनी जमीन को बेचने और अपने हिस्से की मांग करता था। शनिवार की सुबह भी वह नशे की हालत में आया और गाली गलौच करने लगा जब उसकी इस हरकत को नजरअंदाज किया तो उसने दरवाजे में पत्थर मारना शुरू कर दिया। इसी बीच तैश में आकर आरोपी ने छोटे भाई के ऊपर बंदूक से फायर ठोक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तरसमा में है पुस्तैनी जमीन

मुरैना जिले के अन्तर्गत आने वाली पोरसा तहसील स्थित तरसमा गांव में मृतक अपने माता पिता के साथ रहता है। यहीं स्थित पुस्तैनी जमीन को लेकर दोनो के बीच कई दिनों से विवाद चला आ रहा था।

पहले टरकाया मामला

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका छोटा भाई श्यामू घर आकर नशे में गाली गलौच कर रहा था। जिसको देखते हुए आरोपी पहले घर से बाहर चला गया, लेकिन जब उसने पत्थर फेंकना शुरू किया तो वापस आकर वारदात को अंजाम दिया।

तीन साल पहले हुआ था फौज से रिटायर्ड

इस वारदात में छोटे भाई को मौत के घाट उतारने वाले की पड़ताल में पुलिस को पता चला कि आरोपी शिवमोहन सिंह तोमर तीन साल पहले ही फौज से रिटायर्ड हुआ है। जो कि शताब्दीपुरम के गंगा विहार में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निवास करता है। जबकि इसका पूरा परिवार पोरसा स्थित गांव में ही बसा हुआ है।

पुस्तैनी जमीनी विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दीहै। हमने आरोपी को वारदात के कुछ घंटो बाद ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ऋषिकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल