अप्रैल में होगा रिटेल सम्मेलन, व्यापारियों को पेंशन दिलाएगा कैट : खण्डेलवाल

अप्रैल में होगा रिटेल सम्मेलन, व्यापारियों को पेंशन दिलाएगा कैट : खण्डेलवाल

ग्वालियर। कैट ने सदैव ही व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ी है, आगे भी ऐसा ही किया जाएगा। हम 18 अप्रैल से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं, इसमें देशभर के कारोबारी शामिल होंगे। इसके साथ ही कैट वन नेशन वन लाइसेंस की मांग केन्द्र सरकार से कर रहा है, इससे निश्चित ही व्यापारियों की समस्या का हाल होगा और उन्हें अलग- अलग जगह परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह बात रविवार को होटल रॉयल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कही। उन्होंने कहा कि हम व्यापारियों एवं समाज के हित के लिए अन्य दूसरे संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान श्री खंडेलवाल ने कैट की दो वर्ष के लिए नई टीम की घोषणा की, जिसमें 105 सदस्यीय वर्किंग कमेटी व कार्यकारिणी की सूची घोषित की। दीपक पमनानी को कैट ग्वालियर टीम का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मनोज चौरसिया महामंत्री होंगे। इस कार्यसमिति में मुकेश जैन संयुक्त अध्यक्ष, दिलीप पंजवानी एवं गोपाल जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जेसी गोयल, पुरुषोत्तम जैन व मयूर गर्ग उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही वर्किंग कमेटी में 35 वरिष्ठ व्यापारी बंधुओं को लिया गया है एवं कैट कोर टीम के सभी सदस्य कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

व्यापारियों का हित रहेगा प्राथमिकता

कैट के नए अध्यक्ष दीपक पमनानी ने नई जिम्मेदार मिलते ही अपने आगे रणनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यापारियों का हित मेरी प्राथमिकता रहेगी। श्री पमनानी की मानें वह इसके लिए अन्य व्यापारिक संगठन फिर चाहे चेंबर ऑफ कॉमर्स हो या फिर दूसरा कोई सभी के साथ मिलकर व्यापारियों के हित के लिए काम करेंगे। व्यापारियों की समस्या का निराकरण एवं सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ उनके लिए बिना रुके काम किया जाएगा।