अगले सप्ताह घोषित हो सकते हैं माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट
जबलपुर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट पर नया अपडेट है। खबर है कॉपियों के मूल्यांकन के बाद अब नंबरों के आधार पर रिजल्ट बनाने का काम शुरू हो गया है, ऐसे में संभावना है कि 20 से 25 अप्रैल के बीच कभी भी नतीजे जारी हो सकते हैं। हालांकि नतीजे की घोषणा की फाइनल तारीख और समय को लेकर अधिसूचना माशिमं द्वारा ही जारी की जाएगी।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी होगी जारी एमपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर का रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही टॉपर्स के नामों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इसके बाद टॉपर्स को एजुकेशन मिनिस्ट्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। टॉप करने वाले लड़कों को लैपटॉप एवं लड़कियों स्कूटी भी दी जा सकती है। इस साल पूरे राज्य में 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, 2024 में कुल 9,92,101 छात्रों और 7,48,238 छात्राओं ने एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी। कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 5 से 28 फरवरी और कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए गए थे।
संभाग के 2 लाख छात्र हुए शामिल
जबलपुर संभाग में कुल 2 लाख 88 हजार 773 परीक्षार्थी और हाई स्कूल में 1 लाख 53 हजार 427 और हायर सेकेंडरी में 1 लाख 35 हजार 346 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें परिणाम का इंतजार है।