ट्रैकिंंग डिवाइस, पैनिक बटन नहीं होने पर वाहनों की फिटनेस पर रोक

ट्रैकिंंग डिवाइस, पैनिक बटन नहीं होने पर वाहनों की फिटनेस पर रोक

ग्वालियर। व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंंग डिवाइस (वीएलटीडी) और पैनिक बटन नहीं होने पर अब सवारी और स्कूली वाहनों की फिटनेस नहीं होगी। इसे लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचकेसिंह ने फिटनेस प्रभारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। बुधवार को कंपू परिवहन कार्यालय में फिटनेस के लिए पहुंची बसों में ट्रैकिंंग डिवाइस व पैनिक बटन नहीं होने पर फिटनेस नहीं की गई। हाईकोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग ने डिवाइस लगवाने के लिए 28 फरवरी तक ही मोहलत दी थी। अभी तक प्रदेश भर में 6040 वाहनों में ही डिवाइस लगी हैं।

10 कंपनियों को डिवाइस लगाने के लिए अधिकृत किया है: परिवहन विभाग ने सवारी और स्कूली वाहनों में वीएलटीडी और पैनिक बटन लगाने के लिए 10 कंपनियों को अधिकृत किया है। वीएलटीडी की कीमत 2400 रुपए हैं, जबकि एक बटन की कीमत 300 रुपए है, एक बस में 8 से 10 पैनिक बटन लगते हैं।

बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पैनिक बटन लगाना अनिवार्य किया

परिवहन विभाग ने भोपाल में बच्ची के साथ स्कूल के ड्राइवर के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद स्कूली वाहनों में वीएलटीडी के साथ पैनिक बटन अनिवार्य किया गया है। सवारी वाहनों में महिलाएं कुछ गलत होने पर पुलिस को मदद के लिए बुला सकेंगी। इसके लिए उन्हें वाहन में लगा पैनिक बटन दबाना होगा। बटन के दबते ही इसकी सूचना भोपाल स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी। इसके बाद कंट्रोल रूम वाहन की लोकेशन ट्रैक करके डायल 100 को सूचित करेगा। कुछ ही देर में पुलिस मदद के लिए पहुंच जाएगी।

स्कूली और सवारी वाहनों में वीएलटीडी और पैनिक बटन नहीं होने पर फिटनेस नहीं की जाएगी। इसे लेकर फिटनेस प्रभारी को निर्देश दे दिए हैं। एचके सिंह,आरटीओ