अग्रवाल समाज की पहल पर लिया संकल्प- आजीवन जूठन नहीं छोड़ेंगे

अग्रवाल समाज की पहल पर लिया संकल्प- आजीवन जूठन नहीं छोड़ेंगे

इंदौर। शहनाई एवं ढोल-नगाड़ों की स्वर लहरियों के बीच अग्रसेन महासभा भवन रविवार 9 युगलों के परिणय बंधन का साक्षी बना। इसके पूर्व इस्कॉन मंदिर से 9 घोड़ियों पर सवार दूल्हों एवं 4 बग्घियों में बैठी सजी-धजी 9 दुल्हनों की शोभायात्रा बैंडबाजों सहित निकाली गई। परंपरागत रस्मों के बाद नवयुगलों ने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए सात फेरे और आठवां फेरा अपने घर-आंगन को आजीवन पॉलिथीन से मुक्त रखने के संकल्प के साथ लिया।

श्री अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल व अजय आलूवाले के अनुसार संध्या को वर-वधू पक्षों के बीच सामेला हुआ, तो होली और फूलों के रंगों से कार्यक्रम स्थल महक उठा। बैंडबाजों एवं प्रत्येक दूल्हे को छत्र-चंवर और एक रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन के चित्र सहित इस्कॉन मंदिर से शोभायात्रा में नाचते-गाते मेहमानों और पदाधिकारियों का काफिला महासभा भवन पहुंचा, जहां 9 तोरण द्वार, 9 लग्नवेदी, 9 विद्वान एवं 9 मंडपों की व्यवस्था की गई थी। तोरण की बेला में हजारों समाजबंधु मौजूद थे, जिन्होंने पुष्पवर्षा कर नवयुगलों के मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी।

लिए ये संकल्प-लग्न के पश्चात नवयुगलों ने आजीवन जूठन नहीं छोड़ने, अपने आसपास सफाई रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने के संकल्प लिए। सभी युगलों को गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं भेंट की गई।

अहिर समाज के 8 रिश्ते तय- मध्यप्रदेश यादव अहिर संघ सामाजिक ट्रस्ट द्वारा 17वां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रुद्राक्ष मैरिज गार्डन पर संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष आईपीएस यादव ने बताया कि परिचय सम्मेलन में 400 प्रविष्टियां आई। युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। इस दौरान 8 रिश्ते तय हुए।