अधिकारियों की लापरवाही से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं वार्ड के निवासी
जबलपुर/सिहोरा। एक तरफ विकास यात्रा के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सिहोरा नगर के एक वार्ड के निवासी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
मामला सीहोर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 मनसकरा का बताया जा रहा है। जहां विधायक द्वारा वार्ड क्रमांक 1 की आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने इस समस्या से अवगत भी कराया था। साथ ही विधायक ने नगर पालिका के संबंधित अधिकारी को इस समस्या के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद 1 माह से अधिक का समय बीत गया ना तो बिजली के खंभों में केबल से कनेक्शन हुए और ना ही स्ट्रीट लाइट चालू हुई। गौरतलब हो कि सिहोरा नगर का वार्ड क्रमांक 1 मनसकरा बस्ती आदिवासी बाहुल्य एरिया है। संबंधित क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा करीब 2 साल पहले स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली के खंभे खड़े कर दिए गए थे। बिजली के खंभ तो खड़े कर दिए गए लेकिन आज तक इन खम्बों में ना तो बिजली की लाइन से जोड़ा गया और ना ही स्ट्रीट लाइट चालू की गई। जिसके कारण यहां के रहवासियों अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
शिकायत पर विधायक ने लगाई थी फटकार
करीब 1 माह पहले आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण के दौरान विधायक नंदनी मरावी वार्ड क्रमांक 1 मन सकरा पहुंची थी। लोकार्पण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने स्ट्रीट लाइट चालू नहीं होने और खंभों से बिजली कनेक्शन नहीं होने की बात विधायक को मौके पर बताई। विधायक नंदनी मरावी ने नगरपालिका के इंजीनियर नमन श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि तत्काल इन खंभों में बिजली का कनेक्शन किया जाए और स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। संबंधित मामले को लेकर वार्ड के लोगों के साथ स्थानीय रहवासियों ने भी कई बार संबंधित नगरपालिका के जिम्मेदार इंजीनियर को इस समस्या के निदान के लिए मौखिक और फोन पर भी जानकारी थी। लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इतने लापरवाह बने हैं कि उनके कानो पर जू तक नहीं रेंगती समस्या जस की तस बनी हुई है।
वार्ड क्रमांक 1 मन साकरा बस्ती में बिजली के खंभों में बिजली लाइन से कनेक्शन हो गए हैं। जल्द ही इन खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। -सुशील वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिहोरा