12 साल से बंद पेयजल टंकी को शुरू करने कोताही, बूंद-बूंद को पानी तरस रहे रहवासी

12 साल से बंद पेयजल टंकी को शुरू करने कोताही, बूंद-बूंद को पानी तरस रहे रहवासी

जबलपुर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महर्षि महेश वार्ड के अंतर्गत पहाड़ी पर बनी अच्छी-भली पानी की टंकी को नगर निगम 12 सालों से बंद रखे है। यहां के चंद रहवासियों ने एक भूल की थी कि मेन राइजिंग से अवैध कनेक्शन कर लिए थे इनकी संख्या तो गिनती में थी मगर इसकी सजा हजारों लोगों को मिली है।

हैरत की बात यह है कि यहां के लोगों ने एक-दो नहीं 6 बार सीएम हैल्पलाइन में भी शिकायतें की हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक,पार्षद,निगमायुक्त से लेकर कलेक्टर तक दर्जनों शिकायतें और गुहारें भेजीं मगर इसका कोई असर अब तक उनके सामने नहीं है। कुछ समय पहले नगर निगम ने इस टंकी का सर्वे जरूर करवाया और बजट में नई पाइप लाइन के लिए 19 लाख रुपए का बजट भी रखा मगर यह महज दिखावा बनकर रह गया।

पूरे क्षेत्र में पानी की किल्लत

इस वार्ड के लोगों को पीने के पानी की बेहद किल्लत है। इसके लिए विधायक लखन घनघोरिया ने भी काफी प्रयास किए मगर वे भी सफल नहीं हो पाए। क्षेत्र के लोगों का सीएम हैल्प लाइन से भी भरोसा उठ चुका है। आम जनता की नगर निगम से गुहार है कि कम से कम गर्मी के मौसम में तो इस टंकी को चालू करवा दो।

फूटाताल टंकी से 24 घंटे में आते हैं 30 मिनट नल

इस क्षेत्र को फूटाताल टंकी से 24 घंटे में 30 मिनट पानी मिलता है। नलों की स्पीड इतनी धीमी होती है कि एक परिवार को एक से दो बर्तन पानी भी बामुश्किल ही मिल पाता है। निस्तार के लिए बोर के पानी पर वे निर्भर होते हैं। पहाड़ी से उतर कर नीचे नलों के पास कतारें देखी जा सकती हैं। पानी सिर पर और हाथ में टांगकर ले जाना इनकी मजबूरी है।

महर्षि अरविंद वार्ड में पहाड़ी पर बनी टंकी को चालू करवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां के लिए बजट में 19 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इस कार्य को करवा कर टंकी को चालू करवा दिया जाएगा। कमलेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री,जल विभाग,ननि।

1-2 बर्तन पानी भी मुश्किल से मिलता है। दोनों टाइम 15-15 मिनट के लिए नल आते हैं। पानी की बहुत दिक्कत है। अच्छी-भली टंकी को बंद करके रखे हैं। इसके चालू होने से क्षेत्र के लोगों को सुविधानुसार जल मिल सकता है। भूरी बाई,स्थानीय निवासी।

पहाड़ी से उतर कर पानी के लिए दोनों टाइम आना पड़ता है,मेन रोड पर चलने वाले नल से पानी लेने आते हैं। निस्तार के लिए बोर का पानी लेना पड़ता है। गर्मी शुरू होने के पहले टंकी शुरू की जाए अन्यथा इस वर्ष भी पानी के लिए भटकना पड़ेगा। सुकबरिया बाई,स्थानीय निवासी।

शहर भर में पानी के लिए नई टंकियों का निर्माण किया गया है मगर यह अच्छी-भली टंकी बंद करके रखे हैं,गर्मियों में हम बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जाते हैं। सवाल इस बात का है कि अन्य वार्डों में भरपूर पानी पहुंच रहा है तो हमसे से दुव्यर्वहार क्यों। राधा कोरी,स्थानीय निवासी।

सीएम हैल्पलाइन में एक दो नहीं 6 बार शिकायतें कीं हर बार जवाब मिलता है कि प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे कैसे प्रयास हैं,लोग पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के रहवासी अब बड़ा आंदोलन कर ननि का घेराव करेंगे। नरेश कुमार बेन,स्थानीय निवासी