तापमान में गिरावट से बिजली कंपनी को राहत खपत घटकर रह गई 45 लाख यूनिट से कम
ग्वालियर। मौसम में अचानक आए बदलाव ने आम लोगों के साथ-साथ बिजली कंपनी को बड़ी राहत प्रदान की है, यह राहत राजस्व नहीं बल्कि बिजली की खपत के मामले में नजर आई है। शहर में बिजली की खपत अचानक काफी गिर गई है। वैसे तो हर साल दीपावली के समय मौसम में अचानक बदलाव होता था, लेकिन इस साल अभी से मौसम शाम एवं रात के समय हल्की सी सर्दी लगने लगी है जिसकी वजह से लोगों ने एसी व कूलर का उपयोग पहले की तुलना में कम कर दिया है, पिछले एक सप्ताह में जहां प्रतिदिन 54 लाख यूनिट बिजली जल रही थी, वह अब गिरकर 45 लाख यूनिट से कम पर आ गई है। यानि की केवल एक सप्ताह के भीतर ही 11 लाख यूनिट कम हो गई है और वर्तमान में यह घटकर 43 लाख यूनिट पर आ गई है, वह भी त्योहारी सीजन में। हालांकि गत वर्ष से अभी खपत अधिक चल रही है, पिछले वर्ष इन दिनों 38 लाख यूनिट के आसपास खपत चल रही थी। हालांकि मौसम के वर्तमान मिजाज को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस साल जिस हिसाब से अधिक गर्मी पड़ी है, वैसे ही सर्दी रंग दिखाने वाली है, क्योंकि हर साल दीपावली के आसपास सर्दी का प्रकोप बढ़ता था, जबकि दीपावली के त्योहार में अभी काफी दिन शेष हैं यानि की त्योहार पर इस बार अच्छी खासी सर्दी पड़ने वाली है।
आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
बिजली कंपनी द्वारा फॉल्ट में कमी आने के बाद भी त्योहारी सीजन में हर रोज संधारण के नाम पर तीन से पांच घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। कंपनी से प्राप्त सूचना के मुताबिक सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बीएसएफ कॉलोनी, शुभांजलि पुरम कॉलोनी, प्रीतम कौर, एनक्लेव, लहसुन फैक्ट्री का एरिया, होली चाइल्ड स्कूल के आसपास का क्षेत्र, पीताम्बरा स्टेट, रघुकुल नरग, राधापुरम, कृष्णा कॉलोनी, गुर्जर, चौक के आसपास का एरिया आदि इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में माधव नगर, संजय नगर, गुप्तेश्वर कॉलोनी, तिघरा रोड, राजा गैस गोदाम, जनकपुरी, कंबल केन्द्र, नेहरू पेट्रोल पंप, बाई साहब की परेड, शिंदे की मंडली, जनकगंज, छत्री बाजार, खासगी बाजार, चावड़ी बाजार, सेंट्रल लाइब्रेरी, बेलदार का पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैय्यद, जय श्री राम कॉलोनी, लाला का बाजार, बंजारा साहब का नाला, पंचमुखी नगर, पंचमुखी नगर, न्यू शारदा विहार, तिरूपति नगर, सांई विहार, गिरवाई थाना, वीरपुर पहाड़ी, माता वाली गली,, बाबा वाली, मुस्कान फैक्ट्री, हरकोटासीर, शीतला तिल्ली फैक्ट्री आदि इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली की खपत पर एक नजर
दिनांक खपत (लाख में)
17 अक्टूबर 43.19
16 अक्टूबर 49.77
15 अक्टूबर 50.28
14 अक्टूबर 52.76
13 अक्टूबर 50.55
12 अक्टूबर 53.50
11 अक्टूबर 54.42