सब्जियों में राहत, आवक बढ़ने से गिरे दाम
ग्वालियर। दीपावली के बाद शहर में अन्नकूट का दौर प्रारंभ हो गया है। ऐसे में थोक सब्जी की अधिक आवक होने के कारण इन दिनों सब्जी के मामले में आम आदमी के साथसाथ शादी समारोह एवं अन्नकूट का आयोजन करने वालों को खासी राहत मिली हुई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी कुछ दिनों पहले जो टमाटर 50 रुपए प्रतिकिलो के पार था वह अब खेरिज बाजार में 40 रुपए के आसपास चल रहा है। वहीं दूसरी ओर नए एवं पुराने आलू के भाव भी खेरिज बाजार में 20 से 30 रुपए के साथ ही अभी कुछ दिनों पहले नई मटर की आवक शुरू हुई है, वह भी खेरिज बाजार में 40 से 50 रुपए में बेची जा रही है।
थोक बाजार की बात की जाए तो यहां पर इन दिनों टमाटर की 25 किलो की क्रेट 500 रुपए के आसपास एवं आलू पुराना 12 से 15 रुपए तो नया आलू 14 से 18 रुपए किलो बिक रहा है। हालांकि प्याज के दामों में अभी तेजी का दौर चल रहा है यह मंडी में 30 से 35 रुपए तक चल रही है। फूल गोभी इस समय लक्ष्मीगंज स्थित थोक मंडी में 5 रुपए किलो बिक रहा है तो पालक सहित अन्य हरी सब्जियों की खासी आवक हो रही है।
मसालों में अभी भी तेजी जारी
भले ही सब्जियों में राहत चल रही हो लेकिन मसालों में तेजी अब भी लोगों को परेशानी किए हुए है। क्योंकि काली मिर्च, गर्म मसाला, जीरा से लेकर लगभग सभी मसालों में तेजी का दौर चल रहा है। इसके साथ ही इन दिनों थोक बाजार में खासी डिमांड पहुंच रही है।
मंडी में लोकल आवक बढ़ गई है, जिससे सब्जियों के दामों में गिरावट आई है, हरी सब्जियों से लेकर आलू एवं टमाटर सहित अन्य सब्जियों की काफी गाड़ियां आ रही हैं। संतोष सचदेवा,थोक कारोबारी लक्ष्मीगंज मंडी